Raipur City News : त्योहारी सीजन से पहले स्वीट हट एंड बेकर्स में खाद्य विभाग की दबिश, सैंपल जब्त

- Rohit banchhor
- 04 Aug, 2025
इसके अलावा, दुकान में स्वच्छता और खाद्य भंडारण की स्थिति की भी जांच की गई।
Raipur City News : रायपुर। राजधानी रायपुर में त्योहारी सीजन से पहले खाद्य विभाग ने सख्ती दिखाते हुए तेलीबांधा स्थित स्वीट हट एंड बेकर्स दुकान पर छापेमारी की। बने खाबो-बने रहिबो विशेष जांच अभियान के तहत की गई इस कार्रवाई में खाद्य विभाग की टीम ने मिठाइयों और अन्य खाद्य सामग्री के सैंपल जब्त किए हैं।
इन सैंपलों को गुणवत्ता जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। खाद्य विभाग की टीम ने छापेमारी के दौरान विभिन्न मिठाइयों जैसे रसगुल्ला, गुलाब जामुन, बेसन लड्डू, और बेकरी उत्पादों के सैंपल एकत्र किए। इसके अलावा, दुकान में स्वच्छता और खाद्य भंडारण की स्थिति की भी जांच की गई।