Raipur City News : साईंस कॉलेज छात्रावास में घुसकर मारपीट, 06 आरोपी गिरफ्तार, अन्य फरार

- Rohit banchhor
- 14 Oct, 2025
इस प्रकरण में थाना सरस्वती नगर में अपराध क्रमांक 246/25 के तहत धारा 115(2), 191(2), 191(3), 333 और 304(2) बी.एन.एस. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था।
Raipur City News : रायपुर। सरस्वती नगर थाना क्षेत्र के साईंस कॉलेज छात्रावास में बीते 12 जनवरी 2025 को हुई भयंकर मारपीट के मामले में पुलिस ने 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। घटना में 50-60 लोगों के गैंग ने छात्रावास में घुसकर छात्रों पर हाथ-मुक्का, डंडा और चाकू से हमला किया और छात्रों का सामान भी चोरी कर फरार हो गए थे। इस प्रकरण में थाना सरस्वती नगर में अपराध क्रमांक 246/25 के तहत धारा 115(2), 191(2), 191(3), 333 और 304(2) बी.एन.एस. के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया था।
पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर एंटी क्राइम एवं साइबर यूनिट और थाना सरस्वती नगर पुलिस की संयुक्त टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण किया और छात्रों से पूछताछ कर आरोपी की पहचान करना शुरू किया। सीसीटीवी फुटेज और अन्य सुरागों के आधार पर टीम ने मोनेश उर्फ मोंटू केसरकर, धर्माशुं सोनपिपरे, गोबिन यादव, प्रतीक यादव, आकाश गुप्ता उर्फ बाबू और थानेश्वर उर्फ सोनू साहू को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपियों ने यह स्वीकार किया कि वे 25-30 अन्य व्यक्तियों के साथ मिलकर यह घटना अंजाम देने आए थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में इस्तेमाल डंडे भी जब्त किए हैं। फिलहाल, प्रकरण में अन्य आरोपियों की तलाश जारी है और उन्हें जल्द गिरफ्तार करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
गिरफ्तार आरोपियों में मोनेश उर्फ मोंटू केसरकर (28, फूलचौक, रायपुर), धर्माशुं सोनपिपरे (24, फूलचौक, रायपुर), गोबिन यादव (25, शारदा चौक, रायपुर), प्रतीक यादव (25, शारदा चौक, रायपुर), आकाश गुप्ता उर्फ बाबू (19, महंत तालाब, रायपुर) और थानेश्वर उर्फ सोनू साहू (31, कुशालपुर, रायपुर) हैं। पुलिस सभी फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार काम कर रही है।