CG News: बस्तर-दंतेवाड़ा के बाद अब गरियाबंद में भी नक्सली सरेंडर को तैयार, उदंती एरिया कमेटी ने जारी किया पत्र

CG News: गरियाबंद। दिवाली से पहले गरियाबंद जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। उदंती एरिया कमेटी से जुड़े नक्सलियों ने हथियार छोड़कर शांति का मार्ग अपनाने का निर्णय लिया है। इस संबंध में नक्सल संगठन की ओर से एक आधिकारिक पत्र जारी किया गया है।
CG News: पत्र में कमेटी के सदस्य सुनील ने लिखा है कि मौजूदा परिस्थितियों और सुरक्षा बलों के लगातार बढ़ते दबाव के चलते अब सशस्त्र संघर्ष को आगे बढ़ाना संभव नहीं है। उन्होंने अपने साथियों से भी हथियार डालने और समाज की मुख्यधारा में शामिल होने की अपील की है। इसके साथ ही संपर्क के लिए एक मोबाइल नंबर भी साझा किया गया है, ताकि इच्छुक सदस्य आगे आकर आत्मसमर्पण कर सकें।
CG News: गरियाबंद पुलिस अधीक्षक निखिल राखेजा ने नक्सलियों के इस कदम का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि यह फैसला न केवल क्षेत्र में शांति स्थापित करने की दिशा में महत्वपूर्ण है, बल्कि विकास के नए अवसर भी खोलेगा। एसपी ने विश्वास जताया कि अन्य नक्सली भी इस पहल से प्रेरणा लेकर हिंसा का मार्ग त्यागेंगे और समाज के पुनर्निर्माण में भागीदार बनेंगे।