:

Raas Garba 2024 : मध्य भारत का सबसे बड़ा रास गरबा ललित महल में, बॉलीवुड अभिनेत्री रायपुरियंस संग मचाएंगी धमाल, ढोल की थाप पर डांडिया की खनक के लिए हो जाएं तैयार

Raas Garba 2024

इसके साथ ही अभिलाषा अग्रवाल मिस एशिया पैसिफिक इंटरनेशल इंडिया 2018 भी गरबा में शामिल हो रही हैं।

Raas Garba 2024 : रायपुर। मध्य भारत का सबसे बड़ा रास गरबा 5 अक्टूबर शनिवार शाम से होटल ललित महल में सजेगा। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बॉलीवुड अभिनेत्री महक चहल की विशेष प्रस्तुति होगी, जो गरबा की रौनक में चार चांद लगाएंगी। इसके साथ ही TORSHA SARKAR इंडियन आइडल फेम भी अपनी प्रस्तुति देंगी। इसके साथ ही अभिलाषा अग्रवाल मिस एशिया पैसिफिक इंटरनेशल इंडिया 2018 भी गरबा में शामिल हो रही हैं। 

Raas Garba 2024 : रास गरबा कार्यक्रम में आज मुख्यमंत्री अरुण साव, सांसद रायपुर बृजमोहन अग्रवाल, स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहार जायसवाल, राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, विधायक पुरंदर मिश्रा, पदमश्री एवं विधायक अनुज शर्मा, विधायक मोतीलाल साहू अलग.अलग दिनों में आपके बीच मुख्यअतिथि के रूप शामिल रहेंगे।

Raas Garba 2024 : कार्यक्रम में गरबा का उत्साह बढ़ाने के लिए बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता केदार गुप्ता, ललित जैसिंग बीजेपी ​जिला उपाध्यक्ष रायपुर, सुबोध सिंघानिया सीएमडी सिंघानिया ग्रुप, राहुल राव जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा रायपुर, ललित पटवा डायरेक्टर लालगंगा बिल्डर्स, डॉ सुनील खेमका डायरेक्टर श्री नारायणा हास्पिटल, संजय रहेजा डायरेक्टर रहेजा ग्रुप, संतोष लोहाना डायरेक्टर अष्टविनायक ग्रुप, द्वारिका साहू डायरेक्टर रायपुर होम्स, पंकज अग्रवाल डायरेक्टर पंकज ग्रुप, राकेश पांडेय डायरेक्टर आरसीपी इंफ्रा, शुभम सिंघल डायरेक्टर अधिराज ग्रुप, सुनील साहू डायरेक्टर श्री स्वास्तिक ग्रुप और आशीष बिसेन डायरेक्टर श्री केवीएल होम्योपैथी आपके साथ मौजूद रहेंगे।



Raas Garba 2024: रास गरबा के प्रायोजक, प्रमुख कंपनियों की खास सहभागिता

Raas Garba 2024:रायपुर में 5 से 8 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के प्रमुख न्यूज चौनल एशियन न्यूज और न्यूज प्लस 21 के भव्य रास गरबा के प्रायोजक विभिन्न प्रमुख कंपनियां और रियल्टी समूह होंगे। इस समारोह के लिए प्रायोजक रहेजा ग्रुप, रायपुर होम्स, रायपुर बिल्डर्स (आरबी), अष्टविनायक रियल्टीज, सिंघानिया बिल्डकॉन आदि शामिल हैं।  


Raas Garba 2024: रास गरबा में खास सहभागिता

Raas Garba 2024:रास गरबा आयोजन में वेन्यू पार्टनर के रूप में होटल ललित महल का योगदान रहेगा। इसके साथ ही अधिराज सीमेंट,श्री केवीएल होम्यो पैथोलॉजी, फैशन पार्टनर श्री शिवम, नारायणा हेल्थ, रामकृष्णा केयर हास्पिटल, श्री नारायणा हॉस्पिटल, सागर टीएमटी, आरती गु्रप, वीआईपी सिटी, पिहु एक आवाज  डॉ.पल्लवी, महाचक्र, एमएम फन सिटी, पूजा प्लास्टिक, एचएन मोटर्स, रालस मोटर्स, कार डेकोर गणेश चंद्राकर की दुकान आदि शामिल हैं। इसके साथ ही हेस्थ पार्टनर डॉ. प्राची भट्टर, ओम हॉस्पिटल, श्री वेंकटेश सुपरस्पेशलिस्ट हॉस्पिटल, बेस्ट आॅथोर्पेडिक्स,  डायग्नोस्टिक पार्टनर श्री राम इमेजिंग एंड डायग्नोस्टिक सेंटर, गिफ्ट पार्टनर के रूप में गगन मोबाइल, राधा मार्केटिंग, एंजल कास्मेटिक एंड फैंसी, हॉस्पिटैलिटी पार्टनर सिंघानिया सरोवर पोर्टिको, इवेंट मैनेमेंट बीसीआर आदि की खास सहभागिता रहेगी।


Raas Garba 2024: आयोजन की मुख्य विशेषताएं

Raas Garba 2024: रायपुर के सबसे प्रतिष्ठित और ऐतिहासिक स्थानों में से एक, "ललित महल" में चार दिवसीय इस उत्सव का केंद्र बिंदु बनेगा। अपनी भव्य और सुंदर सजावट के साथ यह गरबा प्रेमियों के लिए एक आदर्श स्थल होगा। आयोजन में पारंपरिक गरबा नृत्य, लाइव संगीत और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ समारोह की चमक और भी बढ़ेगी। 

-आयोजन की तिथियां और समय  
तिथियां: 5 से 8 अक्टूबर, 2024  
स्थान: ललित महल, रायपुर  
समय: शाम 6 बजे से देर रात तक  




Raas Garba 2024: सुरक्षा और अन्य व्यवस्थाएं

Raas Garba 2024: प्रतिभागियों की सुरक्षा और सुविधा का विशेष ध्यान रखा गया है। स्थल पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था होगी, और पार्किंग, बैठने की सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। आयोजकों ने सुरक्षा और यातायात नियंत्रण के लिए स्थानीय प्रशासन और पुलिस से समन्वय किया है, ताकि सभी के लिए एक सुगम अनुभव सुनिश्चित हो सके। 


Raas Garba 2024: समापन समारोह

Raas Garba 2024: 8 अक्टूबर को समापन दिवस पर एक भव्य समारोह का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विजेताओं को पुरस्कार और विशेष प्रस्तुतियाँ दी जाएंगी। आयोजक इस कार्यक्रम को यादगार बनाने के हर संभव प्रयास कर रहे हैं, ताकि यह छत्तीसगढ़ की सांस्कृतिक धरोहर का एक हिस्सा बन सके।


Raas Garba 2024: सभी को आमंत्रण

Raas Garba 2024: एशियन न्यूज और न्यूज प्लस 21 सभी गरबा प्रेमियों को इस भव्य आयोजन में सादर आमंत्रित करते हैं। आयोजकों का लक्ष्य इसे रायपुर का सबसे बड़ा और यादगार रास गरबा आयोजन बनाना है, जिसमें न केवल मनोरंजन बल्कि सांस्कृतिक विविधता भी प्रदर्शित की जाएगी। 


Raas Garba 2024: बिल्कुल फ्री हैं पास

अगर आप रास गरबा में शामिल होना चाहते हैं तो पास बिल्कुल फ्री हैं। नीचे दिए गए स्थानों से आप पास कलेक्ट कर सकते हैं। 


Raas Garba 2024: पास कलेक्शन सेंटर की सूची

1- एशियन न्यूज और न्यूज प्लस 21, हर्षित कार्पोंरेट, फस्ट एंड सेकंड फ्लोर अमानाका रायपुर
2- रहेजा ग्रुप, श्याम प्लाजा, पंडरी  
3- रायपुर होम्स, तेलीबांधा (चौथी मंजिल, करेंसी टॉवर, तेलीबांधा)  
4- अष्टविनायक रियल्टीज (दूसरी मंजिल, बेबीलॉन टॉवर)  
5- श्री केवीएल हॉस्पिटल, सुंदर नगर, आरबीआई के पास  
6- श्री शिवम, पंडरी  रायपुर
7- कार डेकोर, जीई रोड, मारुति बिजनेस पार्क  
8- गगन मोबाइल, डगनिया

Popular post

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us