राज्य स्थापना दिवस पर पीएम नरेंद्र मोदी का छत्तीसगढ़वासियों को संदेश, कहा- विकास के पथ पर तेजी से आगे...

रायपुर: राज्य स्थापना के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़वासियों को शुभकामनाएं दी हैं। पीएम मोदी ने ट्वीट कर छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति और तेज़ी से हो रहे विकास की प्रशंसा की और प्रदेशवासियों को बधाई दी। 1 नवंबर 2000 को मध्यप्रदेश से अलग होकर छत्तीसगढ़ राज्य बना था। छत्तीसगढ़ आज 24 साल का हो गया है।
प्रधानमंत्री ने ट्वीट में लिखा, "समस्त छत्तीसगढ़वासियों को राज्य के स्थापना दिवस पर मेरी हार्दिक शुभकामनाएं। वैभवशाली लोक परंपरा और जनजातीय संस्कृति के अद्भुत संगम से सजा यह प्रदेश विकास के पथ पर तेजी से आगे बढ़ता रहे, यही कामना है।"
छत्तीसगढ़ अपनी अनोखी सांस्कृतिक धरोहर, लोक परंपराओं और आदिवासी संस्कृति के लिए जाना जाता है, और पीएम मोदी के इस संदेश में इन विशिष्टताओं का विशेष उल्लेख किया गया है।
बता दें छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 4 से 6 नवंबर के बीच भव्य राज्योत्स्व का आयोजन नया रायपुर स्थित राज्योत्स्व मैदान मे होना है। जिसमें विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, प्रदर्शनी और राज्य की उपलब्धियों को प्रदर्शित करने वाले आयोजन शामिल हैं।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने भी किया ट्वीट-
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी किया ट्वीट -