Breaking News
:

PM Modi Govt 11 Years : मोदी सरकार के 11 साल: जनता की राय आई सामने, C-Voter सर्वे में क्या बोले लोग? जानिए रिपोर्ट

PM Modi Govt 11 Years

इसका जवाब सामने आया है एक ताजा C-Voter सर्वे के जरिए, जिसमें सरकार के प्रमुख कार्यक्षेत्रों पर जनता की राय जानी गई।

PM Modi Govt 11 Years : नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने 11 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौके पर भाजपा नेताओं और प्रवक्ताओं ने सरकार की उपलब्धियों का प्रचार-प्रसार किया। लेकिन असल सवाल यह है कि आम जनता मोदी सरकार के अब तक के कार्यकाल से कितनी संतुष्ट है? इसका जवाब सामने आया है एक ताजा C-Voter सर्वे के जरिए, जिसमें सरकार के प्रमुख कार्यक्षेत्रों पर जनता की राय जानी गई।


राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद पर जनता संतुष्ट-

सर्वे में जब लोगों से पूछा गया कि राष्ट्रीय सुरक्षा और आतंकवाद के खिलाफ मोदी सरकार का प्रदर्शन कैसा रहा, तो 53.9% लोगों ने इसे बेहतरीन बताया। 13.4% ने अच्छा, और 12% ने औसत बताया। केवल 16.5% ने कहा कि सरकार का प्रदर्शन खराब रहा। यानी लगभग 67% लोग मोदी सरकार की आतंकवाद-रोधी नीतियों से संतुष्ट हैं।


महंगाई पर मिला मिला-

जुला फीडबैक- महंगाई के सवाल पर जनता की राय थोड़ी बंटी हुई दिखी। 26% लोगों ने सरकार को महंगाई नियंत्रण में “बहुत सफल” माना, जबकि 23.9% ने “कुछ हद तक सफल” बताया। वहीं, 24.8% ने सरकार को पूरी तरह असफल कहा। 17.6% ने कहा कि कोई खास बदलाव नहीं आया।


बेरोजगारी को लेकर मत बंटे-

बेरोजगारी के मुद्दे पर 26.3% लोगों ने कहा सरकार के प्रयास काफी कारगर रहे, जबकि 27.9% ने कहा कुछ हद तक ही नतीजे मिले। 19.9% ने कहा कोई बदलाव नहीं, और 15% लोगों ने बेरोजगारी कम करने की कोशिशों को अप्रभावी बताया।


क्या 2029 में फिर मोदी को पीएम देखना चाहते हैं लोग?

सबसे बड़ा सवाल, क्या जनता 2029 में भी नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री के तौर पर देखना चाहती है? सर्वे के मुताबिक, 59.3% लोगों ने मोदी को फिर पीएम बनाने की इच्छा जताई, जबकि 27.4% लोगों ने इसका विरोध किया। 10.3% लोगों ने कहा कि यह उनके आगामी प्रदर्शन पर निर्भर करेगा।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us