नहीं रहे पप्पू भाटिया के पिता सरदार सुरजीत सिंह भाटिया, कल मारवाड़ी श्मशान घाट में होगा अंतिम संस्कार

रायपुर: प्रदेश के महशूर कारोबारी और समाजसेवी बलदेव सिंह भाटिया (पप्पू भाटिया) के पिता और बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष प्रभतेज सिंह भाटिया के दादा, सरदार सुरजीत सिंह भाटिया का आज निधन हो गया। उनकी अंतिम यात्रा 19 फरवरी बुधवार को दोपहर 3.30 बजे रायपुर के सिविल लाइन स्थित उनके निवास स्थान से निकाली जाएगी और यह यात्रा मारवाड़ी श्मशान घाट, बूढ़ा तालाब पहुंचेगी।
उनके निधन से परिवार और समुदाय में शोक की लहर है। उनके निधन पर परिजनों, मित्रों और परिचितों ने गहरा शोक व्यक्त किया और श्रद्धांजलि अर्पित की। सरदार सुरजीत सिंह का योगदान हमेशा याद रखा जाएगा और उनका परिवार उनके कार्यों और आस्थाओं को आगे बढ़ाता रहेगा।