Naxalite Arrested : माओवादी नेटवर्क को बड़ा झटका, कुख्यात नक्सली गिरफ्तार, AK-47 समेत भारी मात्रा में हथियार बरामद...

- Rohit banchhor
- 29 May, 2025
यह गिरफ्तारी 29 मई 2025 को कोरापुट जिले के बाइपारीगुडा थाना क्षेत्र के पेटगुडा जंगल में हुई।
Naxalite Arrested : कोरापुट। ओडिशा, छत्तीसगढ़ और आंध्र प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्रों में सक्रिय माओवादी नेटवर्क को झटका देते हुए कोरापुट पुलिस और डिस्ट्रिक्ट वॉलंटरी फोर्स (DVF) ने एक संयुक्त ऑपरेशन में कुख्यात माओवादी नेता कुंजाम हिडमा उर्फ मोहन को गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी 29 मई 2025 को कोरापुट जिले के बाइपारीगुडा थाना क्षेत्र के पेटगुडा जंगल में हुई।
कोरापुट के एसपी रोहित वर्मा ने बताया कि कुंजाम हिडमा छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के उसुरु थाना क्षेत्र के जनगुड़ा गांव का रहने वाला है और कई माओवादी गतिविधियों में शामिल रहा है। वह प्रतिबंधित माओवादी संगठन का क्षेत्रीय समिति सदस्य (ACM) था और सात बड़े हिंसक घटनाओं से जुड़ा था। छत्तीसगढ़ सरकार ने उस पर 5 लाख रुपये और ओडिशा सरकार ने 3 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था, जिससे वह कुल 8 लाख रुपये का इनामी नक्सली था।
गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने कुंजाम हिडमा के कब्जे से एक AK-47 राइफल, 35 राउंड गोलियां, 117 डेटोनेटर (इलेक्ट्रिक और नॉन-इलेक्ट्रिक), बारूद, रेडियो, चाकू और माओवादी साहित्य सहित बड़ी मात्रा में सामग्री बरामद की। यह जब्ती माओवादी नेटवर्क की गतिविधियों को कमजोर करने में महत्वपूर्ण साबित हो सकती है।