Myanmar Thailand Earthquake: म्यांमार और थाईलैंड में भूकंप का कहर: 26 से ज्यादा लोगो के मारे जानें की खबर, मलबे में कई लोगो के दबे होने की आशंका

Myanmar Thailand Earthquake: नई दिल्ली: म्यांमार में शुक्रवार को सुबह-सुबह धरती अचानक कांप उठी। भूकंप के ये झटके इतने तेज थे कि पड़ोसी देश थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक तक हिल गई। भूकंप का केंद्र म्यांमार के सागाइंग क्षेत्र में था, जहां से तबाही की शुरुआत हुई। मांडले में इरावडी नदी पर बना मशहूर एवा ब्रिज (Ava Bridge) इस आपदा की चपेट में आकर ढह गया। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने बताया कि पहला झटका 7.7 तीव्रता का था, जबकि इसके बाद 7.0 तीव्रता का दूसरा झटका भी आया। इस भयानक भूकंप ने कई जिंदगियां छीन लीं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक 20 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं अनादोलू एजेंसी का कहना है कि मरने वालों की संख्या 26 तक पहुंच गई है और 43 लोग अभी भी लापता हैं। 80 से ज्यादा लोग मलबे में फंसे बताए जा रहे हैं।
Myanmar Thailand Earthquake: बैंकॉक में हालात: गवर्नर ने कहा- घबराएं नहीं
भूकंप के बाद बैंकॉक के गवर्नर चैडचार्ट सिट्टीपंट ने लोगों को राहत की सांस लेने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा, "शुरुआत में हमें लगा कि नुकसान बहुत बड़ा होगा, लेकिन जो खबरें सामने आई हैं, वो बताती हैं कि क्षति सीमित है। जिस इमारत में हादसा हुआ, वह अभी बन रही थी। निर्माणाधीन होने की वजह से उसका ढांचा कमजोर था, क्योंकि सारी व्यवस्थाएं पूरी नहीं हुई थीं।" गवर्नर ने आगे कहा, "बैंकॉक में इमारतों के मानक काफी मजबूत हैं। मुझे लगता है कि स्थिति उतनी गंभीर नहीं है, जितना हमने पहले सोचा था। लोग घबराएं नहीं, सब काबू में है।" हालांकि, एक निर्माणाधीन इमारत के ढहने से कुछ लोगों की जान चली गई और कई अभी भी मलबे में फंसे हैं।
Myanmar Thailand Earthquake: भारतीयों दूतावास ने जारी की हेल्पलाइन नंबर
इस आपदा के बीच बैंकॉक में भारतीय दूतावास ने अपने नागरिकों की सुरक्षा को लेकर त्वरित कदम उठाया। दूतावास ने एक हेल्पलाइन नंबर (+66 618819218) जारी किया है, ताकि थाईलैंड में रह रहे भारतीय किसी भी मुश्किल में मदद मांग सकें। दूतावास ने अपने बयान में कहा, "बैंकॉक और थाईलैंड के अलग-अलग हिस्सों में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किए गए। हम थाई अधिकारियों के साथ मिलकर हालात पर नजर रखे हुए हैं। अच्छी बात ये है कि अभी तक किसी भारतीय के हताहत होने की खबर नहीं मिली है। बैंकॉक में हमारा दूतावास और चियांग माई में वाणिज्य दूतावास के सभी लोग सुरक्षित हैं।" यह कदम भारतीयों के लिए एक बड़ा सहारा है, जो इस मुश्किल घड़ी में अपने परिवारों से दूर हैं।
Myanmar Thailand Earthquake: तबाही का मंजर और राहत के प्रयास
म्यांमार में भूकंप ने भारी नुकसान पहुंचाया। मांडले और सागाइंग जैसे इलाकों में इमारतें जमींदोज हो गईं, सड़कें टूट गईं और लोग दहशत में सड़कों पर आ गए। एवा ब्रिज का ढहने से इलाके का संपर्क भी प्रभावित हुआ है। बैंकॉक में भी एक निर्माणाधीन गगनचुंबी इमारत गिरने से हड़कंप मच गया। राहत और बचाव टीमें दिन-रात मलबे में फंसे लोगों को निकालने में जुटी हैं। म्यांमार में जहां जिंदगियां बचाने की जद्दोजहद जारी है, वहीं थाईलैंड में हालात को संभालने की कोशिश हो रही है।