MP News : रानी कमलापति के अपमान पर हंगामा: सांसद ने NSA की मांग, पुलिसकर्मी निकला आरोपी
- Rohit banchhor
- 16 Sep, 2024
सांसद शर्मा ने पुलिस कमिश्नर हरि नारायणचारी मिश्र को ज्ञापन सौंपकर कहा कि रानी कमलापति की प्रतिमा के सामने
MP News : भोपाल। सांसद आलोक शर्मा ने पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी से मुलाकात कर पिछले दिनों भोपाल के छोटे तालाब पर किसी व्यक्ति द्वारा अश्लील डांस कर उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किए जाने सख्त कार्रवाई की मांग की है। सांसद शर्मा ने पुलिस कमिश्नर हरि नारायणचारी मिश्र को ज्ञापन सौंपकर कहा कि रानी कमलापति की प्रतिमा के सामने अश्लील डांस करने के दोषी को शीघ्र गिरफ्तार किया जाए और उसके खिलाफ एनएसए के तहत कार्रवाई की जाए।
MP News : हालांकि पुलिस कमिश्नर ने बताया कि दोषी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। उल्लेखनीय है कि छोटे तालाब पर रानी कमलापति की प्रतिमा के सामने किसी व्यक्ति ने अश्लील डांस कर सामाजिक सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने का काम किया है। जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सांसद शर्मा ने बताया कि भोपाल का 1000 साल पुराना गौरवशाली इतिहास रहा है। राजा भोज और रानी कमलापति के गौरव को चिर स्थाई बनाने के लिए भोपाल के पड़े तालाब पर राजा भोज की प्रतिमा लगाई गई है।
MP News : राजा भोज सेतु का निर्माण कराया गया है। इसी तरह भोपाल नगर निगम के लोगो पर राजा भोज की फोटो लगाई गई है। छोटे तालाब के ऊपर जहां पर 1723 में रानी कमलापति ने जौहर किया था, वहां पर रानी कमलापति की बड़ी प्रतिमा लगाई गई है। रानी कमलापति ब्रिज का निर्माण कराया गया है। कुछ दिन पहले किसी व्यक्ति ने रानी कमलापति की प्रतिमा के सामने अश्लील डांस कर विडियो वायरल किया है। यह महापुरुषों का अपमान है। यह समाज और राष्ट्र का अपमान है। जिसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा। महापुरुषों का अपमान करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा। मैंने पुलिस कमिश्नर से मांग की है कि दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए जिससे इस तरह के कृतियों की पुनरावृत्ति ना हो पाए।
MP News : पुलिसकर्मी है आरोपी युवक
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया संदिग्ध युवक पुलिस कर्मी बताया जा रहा है। पुलिस फ़िलहाल इस बात की जांच कर रही हैं।