MP News : बाबूओ की मनमानी पर लगेगा ब्रेक, ऑनलाइन होगी बीडीए की लीज नवीनीकरण प्रक्रिया

- Rohit banchhor
- 25 Aug, 2024
गौरतलब है कि बीडीए से प्लॉट, फ्लैट खरीदने वालों को 30 साल में लीज का नवीनीकरण कराना होता है।
MP News : भोपाल। भोपाल विकास प्राधिकरण (बीडीए) की लीज नवीनीकरण की प्रक्रिया अब पूरी तरह से ऑनलाइन करने की तैयारी शुरू हो गई है। दावा किया जा रहा है कि अगले कुछ ही महीनों में लीज नवीनीकरण सहित अन्य प्रक्रियाओं को ऑनलाइन कर दिया जाएगा और समय सीमा भी तय होगी। तय समय में नामांतरण, रजिस्ट्री और लीज नवीनीकरण नहीं होने पर अधिकारी और कर्मचारी की जिम्मेदारी तय की जाएगी।
MP News : गौरतलब है कि बीडीए से प्लॉट, फ्लैट खरीदने वालों को 30 साल में लीज का नवीनीकरण कराना होता है। लीज रेंट की राशि जमा कर लीज का नवीनीकरण किया जाता है। इसके लिए बीडीए कई बार अभियान भी चलाता है। राजधानी में बीडीए के दर्जनों प्रोजेक्ट हैं, जिन्हें 30 साल से ज्यादा हो गया है। इन प्रोजेक्टों की फाइलें बाबुओं के पास रहती हैं। यह पूरी प्रक्रिया फाइलों पर चलती है। दरअसल बीडीए में बाबुओं की मनमानी से खरीदार हमेशा परेशान रहते हैं। बीडीए को पूरी तरह से ऑनलाइन किए जाने का काम पिछले पांच साल से चल रहा है, लेकिन पूरा नहीं हो पा रहा था।
MP News : लीज नवीनीकरण की प्रक्रिया की बात करे तो अभी तक किसी प्लॉट या मकान की लीज अवधि खत्म हो जाती है, तो लीज नवीनीकरण के लिए संबंधित व्यक्ति के पास बीडीए द्वारा लेटर भेजा जाता है। इसके बाद खरीदार बीडीए आकर लीज नवीनीकरण का आवेदन बीडीए की आवक-जावक शाखा में जमा करता है। वह आवेदन संबंधित बाबू के पास जाता है। बाबू संपत्ति का कोई पिछला बकाया तो नहीं है, यह देखता है। इसके बाद उस आवेदन को तकनीकी शाखा के पास भेजा जाता है।
MP News : तकनीकी शाखा द्वारा यह तय किया जाता है कि संबंधित प्रॉपर्टी अगर रहवासी है, तो उसमें अतिक्रमण या व्यवसायिक गतिविधियां संचालित तो नहीं हो रही हैं। सब कुछ ठीक होने की स्थिति में नवीनीकरण की प्रक्रिया शुरू होती है। इसके बाद नवीनीकरण की फायल बीडीए के राजस्व अधिकारी, संपदा अधिकारी और सीईओ के पास अनुमोदन के लिए भेजी जाती है। अनुमोदन मिलने के बाद बाबू लीज रेंट जमा करा देता है। इस तरह से लीज का नवीनीकरण हो जाता है।