MP News : आबकारी विभाग और पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 2 करोड़ की अवैध शराब पर चला बुलडोजर

- Rohit banchhor
- 25 Jul, 2025
जिसे अवैध शराब के कारोबार और इसके सामाजिक दुष्प्रभावों के खिलाफ सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है।
MP News : इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में अवैध शराब के खिलाफ प्रशासन ने कड़ा कदम उठाया है। ग्रामीण थाना क्षेत्रों में जब्त की गई 40 हजार लीटर अवैध शराब को महू के ट्रेंचिंग ग्राउंड में बुलडोजर से नष्ट कर दिया गया। इस शराब की अनुमानित बाजार कीमत 2 करोड़ रुपये बताई जा रही है। यह कार्रवाई जिला कलेक्टर आशीष सिंह और वरिष्ठ पुलिस व आबकारी अधिकारियों की मौजूदगी में पूरी की गई, जिसे अवैध शराब के कारोबार और इसके सामाजिक दुष्प्रभावों के खिलाफ सख्त संदेश के रूप में देखा जा रहा है।
ग्रामीण डीएसपी उमाकांत चौधरी ने बताया कि यह शराब पिछले कुछ महीनों में बेटमा, सांवेर, खुड़ैल, मानपुर, बड़गोंदा और शिप्रा जैसे ग्रामीण थाना क्षेत्रों में की गई छापेमारी में जब्त की गई थी। इसमें देशी, विदेशी और कच्ची शराब की विभिन्न किस्में शामिल थीं, जो बिना वैध अनुमति के तैयार या बेची जा रही थीं। आबकारी विभाग और पुलिस की संयुक्त कार्रवाइयों ने शराब माफियाओं के खिलाफ प्रभावी कदम उठाए हैं।
नष्ट करने की प्रक्रिया महू स्थित नगर निगम के ट्रेंचिंग ग्राउंड में की गई। शराब की बोतलें और ड्रम खुले मैदान में एकत्र किए गए, जिन्हें बुलडोजर की मदद से कुचलकर नष्ट किया गया। पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी की गई। आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त अभिषेक तिवारी ने कहा, “कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर अवैध शराब की खरीद, बिक्री, परिवहन और भंडारण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। यह अभियान भविष्य में भी जारी रहेगा।”