पीएम मोदी की गारंटी के अधिकांश वायदों को एक साल के भीतर ही किया पूरा: सीएम विष्णु देव साय

CG News : रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज रायगढ़ जिले में लगभग 137 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन किया। इस मौके पर उन्होंने राज्य के सबसे बड़े नालंदा परिसर का भी शिलान्यास किया, जो छात्रों के लिए एक अत्याधुनिक लाइब्रेरी और अध्ययन केंद्र के रूप में स्थापित होगा।
CG News : मुख्यमंत्री ने अपने उद्बोधन में कहा, हमने मोदी जी की गारंटी के अधिकांश वायदों को एक साल के भीतर ही पूरा कर दिया है। आज हमने महतारी वंदन योजना की दसवीं किश्त के रूप में प्रदेश की 70 लाख महिलाओं को 652 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की है। हमारी माताओं-बहनों का आशीर्वाद ही हमें काम करने की शक्ति देता है। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार ने किसानों के लिए 3100 रुपये प्रति क्विंटल और 21 एकड़ तक धान खरीदने की योजना लागू की है। हमारा लक्ष्य इस बार 160 लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का है।
CG News : रायगढ़ में बनेगा अत्याधुनिक नालंदा परिसर-
रायगढ़ के मरीन ड्राइव में बनने जा रहे इस नालंदा परिसर में स्मार्ट लाइब्रेरी, स्टडी जोन, और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के ई-बुक एक्सेस की सुविधा होगी। यह लाइब्रेरी छात्रों को एक उच्च गुणवत्ता का अध्ययन वातावरण प्रदान करेगी, जिसमें 24x7 वाई-फाई, इंटरनेट सुविधा, करियर गाइडेंस सेमिनार और कैरियर संबंधित किताबें भी उपलब्ध रहेंगी। इसके अलावा, यहां मेडिकल, इंजीनियरिंग, सिविल सेवा की तैयारी के लिए भी विशेष अध्ययन सामग्री उपलब्ध होगी।
CG News : कनेक्टिविटी और औद्योगिकीकरण पर जोर-
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश के औद्योगिकीकरण को बढ़ावा देने के लिए कनेक्टिविटी पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। अगले दो साल में छत्तीसगढ़ का सड़क नेटवर्क विकसित देशों के बराबरी का होगा, और बस्तर और सरगुजा को एयर कनेक्टिविटी मिलेगी।
CG News : रायगढ़ के विकास के लिए नए कदम-
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि रायगढ़ जिले के विकास के लिए नए कदम उठाए जा रहे हैं। रायगढ़ में हार्टिकल्चर कॉलेज स्थापित किया जाएगा, और नालंदा परिसर के निर्माण के लिए सीएसआर मद से राशि आवंटित की जाएगी। यह भूमिपूजन और विकास कार्य रायगढ़ और छत्तीसगढ़ राज्य में शिक्षा, कृषि, और बुनियादी ढांचे के विकास के लिए एक अहम कदम साबित होगा।