Breaking News
Download App
:

महाराष्ट्र: गर्भवती महिला को ले जा रही एंबुलेंस में लगी आग, तेज धमाके में वाहन के उड़े चीथड़े, देखें Viral Video

Ambulance carrying a pregnant woman and family explodes in Jalgaon, Maharashtra; all passengers safe due to driver’s quick action.

जलगांव। महाराष्ट्र के जलगांव जिले के दादावाड़ी इलाके में एक बड़ा हादसा होते-होते रह गया, जब नागपुर से जलगांव के जिला अस्पताल जा रही एक एंबुलेंस में जोरदार धमाका हो गया। इस एंबुलेंस में एक गर्भवती महिला और उसका परिवार सवार था, लेकिन ड्राइवर की सतर्कता और सूझबूझ के चलते सभी सुरक्षित बच गए।

यह घटना उस समय हुई जब एंबुलेंस एक फ्लाईओवर के पास पहुंची और अचानक इंजन से धुआं निकलने लगा। ड्राइवर ने तुरंत स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए एंबुलेंस को रोक दिया और सभी सवारियों को बाहर निकलने का निर्देश दिया। ड्राइवर ने तेजी से आस-पास के अन्य लोगों को भी आगाह किया। कुछ ही देर बाद, एंबुलेंस में आग लग गई और इसमें रखा ऑक्सीजन सिलेंडर जोरदार धमाके के साथ फट गया। धमाका इतना जबरदस्त था कि आसपास के घरों की खिड़कियां तक टूट गईं, और कुछ दरवाजे भी क्षतिग्रस्त हो गए।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि आग की लपटें चारों ओर फैल रही हैं। इस भीषण हादसे के बावजूद, ड्राइवर के सूझ बूझ से सभी लोग सुरक्षित बच गए और किसी को भी चोट नहीं आई। हालांकि, एंबुलेंस के टुकड़े-टुकड़े हो गए और उसमें रखा सामान जलकर राख हो गया।

इस घटना ने इलाके में खौफ का माहौल पैदा कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई और स्थिति को नियंत्रित किया। 

कुछ महीने पहले उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में भी इसी तरह का एक हादसा हुआ था, जब एक एंबुलेंस में आग लग गई थी। उस घटना में भी ड्राइवर की सजगता से बड़ा हादसा टल गया था।

Popular post

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us