Breaking News
:

Maharaja Kamalchandra Bhanjdev royal procession: 107 साल बाद बस्तर राजमहल से निकली महाराजा कमलचंद्र भंजदेव की शाही बारात, अपने राजा की बारात में हाथी घोड़े और ऊंट नगाड़ों के साथ नाचते निकले बस्तर के चालकी आदिवासी , देखें वीडियो

Maharaja Kamalchandra Bhanjdev royal procession: छत्तीसगढ़ के बस्तर राजपरिवार में महाराजा प्रवीर चंद्र भंजदेव के लिए चर्चित बस्तर राजमहल में पूरे 107 साल बाद गद्दी पर आसीन किसी राजा की शादी होने जा रही है। यहां पिछली शादी साल 1918 में रुद्रप्रताप

Maharaja Kamalchandra Bhanjdev royal procession: छत्तीसगढ़ के बस्तर राजपरिवार में महाराजा प्रवीर चंद्र भंजदेव के लिए चर्चित बस्तर राजमहल में पूरे 107 साल बाद गद्दी पर आसीन किसी राजा की शादी होने जा रही है। यहां पिछली शादी साल 1918 में रुद्रप्रताप

 जगदलपुर/प्रदीप शर्मा। Maharaja Kamalchandra Bhanjdev royal procession: छत्तीसगढ़ के बस्तर राजपरिवार में महाराजा प्रवीर चंद्र भंजदेव के लिए चर्चित बस्तर राजमहल में पूरे 107 साल बाद गद्दी पर आसीन किसी राजा की शादी होने जा रही है। यहां पिछली शादी साल 1918 में रुद्रप्रताप देव की हुई थी। करीब पांच पीढ़ियों के बाद अब 20 फरवरी 2025 को बस्तर महाराजा कमलचंद भंजदेव की शादी हो रही है। इस भव्य वैवाहिक उत्सव को देखने के लिए लोग बहुत उत्सुक हैं।


Maharaja Kamalchandra Bhanjdev royal procession: तत्कालीन बस्तर महाराजा रुद्रप्रताप देव का जन्म साल 1891 में हुआ था और 1921 तक वह शासन करते रहे. उनकी पहली शादी 1908 में कुसुमलता के साथ हुई थी। रानी की आकस्मिक मौत की वजह से साल 1918 में रुद्रप्रताप देव ने चंद्रादेवी से दूसरी शादी की थी। इनकी शादी के बाद 107 सालों तक बस्तर स्टेट की राजगद्दी पर बैठे किसी राजा की शादी राजमहल में नहीं हुई है।


Maharaja Kamalchandra Bhanjdev royal procession: बाहर होती रही शादियां




राजगुरु नवीन ठाकुर ने बताया कि बस्तर महाराज प्रवीर चंद्र भंजदेव का विवाह 4 जुलाई 1961 को वेदवती के साथ दिल्ली में हुआ था। इसके बाद साल 1954 में विजय चंद्र भंजदेव का विवाह हितेंद्रकुमारी के साथ गुजरात में हुआ था।


Maharaja Kamalchandra Bhanjdev royal procession: इसी तरह भरत चंद्र भंजदेव का विवाह भी कृष्णकुमारी के साथ गुजरात में हुआ था। इस बीच प्रवीरचंद्र भंजदेव की बहनों का विवाह ब्रिटिश काल में हुआ था। करीब 35 साल पहले महाराजकुमार हरिहर चंद्र भंजदेव की शादी पैलेस में हुई थी। वह गद्दी पर आसीन राजा नहीं थे।


Maharaja Kamalchandra Bhanjdev royal procession: अब कमलचंद्र की शादी


राजमहल में इन दोनों राजगद्दी पर आसीन बस्तर महाराजा कमलचंद भंजदेव की शादी हो रही है। उनका विवाह मध्य प्रदेश के किला नागौद के महाराजा शिवेंद्र प्रताप सिंह की बेटी महाराजकुमारी भुवनेश्वरी कुमारी के साथ 20 फरवरी को होने जा रहा है। इसके चलते ही 1890 में निर्मित बस्तर राजमहल की बेहतरीन सजावट की गई है। वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न करने राजस्थान से कैटरिंग और रजवाड़ा शामियाना वालों को बुलाया गया है। देखें वीडियो:.

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us