KKR vs RCB IPL 2025 : रहाणे-नरेन की जोड़ी ने मचाया धमाल, RCB के सामने 175 रनों का लक्ष्य...

- Rohit banchhor
- 22 Mar, 2025
आईपीएल 2025 का आगाज शनिवार को ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच रोमांचक मुकाबले के साथ हुआ।
KKR vs RCB IPL 2025 : कोलकाता। आईपीएल 2025 का आगाज शनिवार को ईडन गार्डन्स में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच रोमांचक मुकाबले के साथ हुआ। इस सीजन के पहले मैच में KKR ने RCB को 175 रनों का लक्ष्य दिया, जिसमें अजिंक्य रहाणे और सुनील नरेन की विस्फोटक साझेदारी ने अहम भूमिका निभाई। RCB के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया, लेकिन KKR की बल्लेबाजी ने उनकी रणनीति को कड़ी चुनौती दी।
KKR vs RCB IPL 2025: शुरुआती झटके के बाद रहाणे-नरेन का कमाल केकेआर की शुरुआत अच्छी नहीं रही। जोश हेजलवुड ने पहले ही ओवर में क्विंटन डिकॉक (4) को पवेलियन भेज दिया। इसके बाद अजिंक्य रहाणे और सुनील नरेन ने पारी को संभालते हुए दूसरे विकेट के लिए 55 गेंदों में 103 रनों की शानदार साझेदारी की। रहाणे ने महज 25 गेंदों में आईपीएल करियर का 31वां अर्धशतक जड़ा और 31 गेंदों में 56 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, नरेन ने 26 गेंदों में 44 रनों की तेजतर्रार पारी खेली।
KKR vs RCB IPL 2025: मध्यक्रम का प्रदर्शन रहाणे और नरेन के आउट होने के बाद केकेआर की पारी लड़खड़ा गई। रिंकू सिंह 12, वेंकटेश अय्यर 6, आंद्रे रसेल 4 और हर्षित राणा 5 रन बनाकर पवेलियन लौटे। हालांकि, अंगकृष रघुवंशी (30) ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। रमनदीप सिंह 6 और स्पेंसर जॉनसन 1 रन बनाकर नाबाद लौटे।
KKR vs RCB IPL 2025: गेंदबाजों का प्रदर्शन
आरसीबी की ओर से क्रुणाल पांड्या ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके। जोश हेजलवुड ने 2 विकेट लिए, जबकि यश दयाल, रसिख सलाम और सुयश शर्मा को 1-1 सफलता मिली।
अब देखने वाली बात होगी कि आरसीबी की टीम 175 रनों का पीछा कर पाती है या केकेआर के गेंदबाज जीत दिलाते हैं।