King Charles Meets Team India: टीम इंडिया से मिले किंग चार्ल्स, कप्तान गिल से कहा- लॉर्ड्स में तब कैसा महसूस हुआ…

King Charles Meets Team India: नई दिल्ली। इंग्लैंड दौरे पर गई भारतीय पुरुष और महिला क्रिकेट टीम को एक विशेष अवसर मिला, जब उन्हें ब्रिटेन के सम्राट किंग चार्ल्स तृतीय से मुलाकात करने का निमंत्रण मिला। इस ऐतिहासिक मुलाकात की जानकारी भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दी और बताया कि यह अनुभव खिलाड़ियों के लिए बेहद यादगार रहा।
राजीव शुक्ला ने बताया कि किंग चार्ल्स ने भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के बारे में गहराई से जानकारी जुटा रखी थी। खासकर जब वे तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप से मिले, तो उन्होंने उनकी बहन के स्वास्थ्य के बारे में विशेष रूप से जानकारी ली। आकाश दीप की बहन इस समय कैंसर से जूझ रही हैं और खिलाड़ी ने इस संघर्ष को दूसरे टेस्ट के बाद सार्वजनिक किया था। किंग चार्ल्स की इस मानवीय संवेदनशीलता ने खिलाड़ियों को भावुक कर दिया।
सिराज को भी दी हौसला अफजाई
मुलाकात के दौरान किंग चार्ल्स ने तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज से भी बातचीत की और उन्हें सांत्वना दी। तीसरे टेस्ट की अंतिम पारी में सिराज के आउट होने के बाद वे काफी भावुक हो गए थे। इस पर किंग चार्ल्स ने कहा कि उनका आउट होना दुर्भाग्यपूर्ण था और यह संकेत दिया कि वे खेल की बारीकियों पर भी नजर रखते हैं। राजीव शुक्ला ने आगे कहा, “किंग चार्ल्स बेहद विनम्र और समझदार व्यक्ति हैं। उनसे मिलना ऐसा नहीं लगा कि हम किसी राजा से मिल रहे हैं। वह एक सज्जन और संवेदनशील व्यक्तित्व हैं। पूरी टीम इस मुलाकात से बेहद खुश और प्रेरित हुई है।”
टीम इंडिया की स्थिति
इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत फिलहाल 1-2 से पीछे है। लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट में करीबी हार के बाद टीम को लंबा ब्रेक मिला है। अब आगामी चौथा टेस्ट 23 जुलाई से मैनचेस्टर में खेला जाएगा। अगर भारत को सीरीज जीतनी है, तो उसे अगले दोनों मैचों में जीत दर्ज करनी होगी।
राजीव शुक्ला ने भरोसा जताया कि भारतीय टीम ने युवा खिलाड़ियों के साथ जिस जुझारूपन का परिचय दिया है, वह आने वाले समय में और बेहतर नतीजे देगा। उन्होंने कहा, “हम भविष्य की दिशा में सोचकर ही नई टीम भेज रहे हैं और यह प्रयोग सफल होता दिख रहा है।”