आज रायपुर आएंगे जीतू पटवारी, देवेंद्र यादव से होगी मुलाकात, जानें पूरा मामला
रायपुर: मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर आएंगे। पटवारी रायपुर में जेल में बंद कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव से मुलाकात करेंगे। हालांकि, यादव की जमानत याचिका पर आज सुनवाई होने के कारण यह स्पष्ट नहीं है कि पटवारी उनसे मिल पाएंगे या नहीं। संभावना जताई जा रही है कि यह मुलाकात शाम 5 बजे के बाद ही संभव हो सकेगी।
बता दें, बलौदा बाजार हिंसा मामले में न्यायिक रिमांड पर चल रहे देवेंद्र यादव की रिमांड मंगलवार को 30 सितंबर तक बढ़ा दी गई। जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम बिहारी घोरे आज उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई करेंगे।
यादव 10 जून को हुई हिंसा के बाद 17 अगस्त से जेल में बंद हैं। उनकी पिछली जमानत याचिका पहले ही खारिज हो चुकी है। इस मुद्दे पर राजनीतिक हलचल तेज हो गई है, क्योंकि पार्टी के वरिष्ठ नेता इस समय उनके समर्थन में खड़े हैं।