Indian Railways: पैसेंजर ट्रेन से टकराया बाघ, गोबरवाही- डोंगरीबुजुर्ग स्टेशन के बीच 7 घंटे आवाजाही ठप
राजनांदगांव। Indian Railways: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे महाराष्ट्र के नागपुर मंडल अंतर्गत गोबरवाही- डोंगरीबुजुर्ग स्टेशन के बीच तुमसर रोड-तिरोडी डेमू गाड़ी क्र. 07811 तुमसर-तिरौड़ी पैसेंजर से एक बाघ टकराकर घायल हो गया। इस दौरान बाघ को रेस्क्यू करने में 7 घंटे तक रेल यातायात बाधित रहा।
Indian Railways: सुबह लगभग 5 हुई इस घटना के बाद वन विभाग को बाघ का रेस्क्यू करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। इस रेस्क्यू अभियान में रेल और वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद बाघ का रेस्क्यू किया और उसे उपचार के लिए नागपुर भिजवाया।
Indian Railways: पैसेंजर ट्रेन से बाघ के टकराकर घायल होने की सूचना पर वन विभाग भंडारा डिवीजन के डीसीएफ राहुल गवाई, एसीएफा रितेश भोंगाडे, आरएफओ नाकाडोंगरी अपेक्षा शेंडे, लेंडेझरी निरंजन वैदय वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर सुबह लगभग 12 घायल बाघ को बेहोशी शॉट लगाया।
Indian Railways: घायल बाघ का नागपुर में उपचार
वन विभाग के चिकित्सक द्वारा बाघ को बेहोश करने के बाद रेल पथ की पुश ट्राली से उक्त घायल टाइगर को रेलवे स्टेशन डोंगरीबुजुर्ग लाया गया और फिर यहां से उसे गिरेवाड़ा नागपुर रेस्क्यू सेंटर ले जाया गया, जहां बाघ का प्रारंभिक उपचार किया गया।