विदेश में नौकरी और उमराह यात्रा के नाम पर जालसाज ने दर्जनभर लोगों से की लाखों रुपए की ठगी

- Rohit banchhor
- 31 Jan, 2025
इसमें उमराह यात्रा के साथ विदेश में नौकरी करने की चाह रखने वाले युवाओं की संख्या अधिक है।
MP News : भोपाल। राजधानी भोपाल में मणिपुर से आए एक व्यक्ति ने लोगों को विदेश में टूरिस्ट वीजा पर अच्छी नौकरी दिलवाने का लालच देकर लाखो रुपए ठग लिए। आरोपी जालसाज़ ने ऑफिस खोलकर कुछ लोगो से पवित्र उमराह यात्रा के नाम पर भी ठगी की है। वह उनके पासपोर्ट और अन्य दस्तावेज लेकर फरार हो गया है। जहांगीराबाद थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। इस मामले में ऐशबाग निवासी शहाबुद्दीन ने थाने में शिकायत की है।
MP News : इसमें कहा है कि उन्हें परिवार के साथ उमराह पर जाना था। इसके लिये उन्होंने सितंबर 2024 में जहांगीराबाद में ग्लोबल टूर एंड ट्रेवल्स कंपनी संचालित करने वाले अयूब अली से संपर्क किया था। अयूब ने प्रति व्यक्ति 82 हजार और बच्चे के 57 हजार रुपए का खर्च बताया। इसमें 10 जनवरी 2025 को उमराह पर जाने के लिए शहाबुद्दीन से 5 लाख 49 हजार रुपए और परिवार वालों के पासपोर्ट जमा करा लिए। इसके बाद 5 जनवरी को उन्होंने अयूब से संपर्क किया, तब उसने परेशानी बताते हुए 22 जनवरी को उमराह के लिए रवाना होने का बताया।
MP News : इस बीच आरोपी ने सऊदी रियाल में बदलने के लिए 1.80 लाख और ले लिए और रवानगी की तारीख 27 जनवरी को बताते हुए 26 जनवरी को ऑफिस आकर पासपोर्ट, वीजा और चेंज की गई करेंसी लेने को कहा। 26 जनवरी को शहाबुद्दीन उसके ऑफिस पंहुचे तो पता चला कि अयूब फरार हो गया है। इधर, आरोपी के फरार होने की खबर लगने पर कई पीड़ित पुलिस थाने पहुंचे। जालसाज ने दर्जन भर लोगों से 60 से 70 लाख रुपए की ठगी की है। इसमें उमराह यात्रा के साथ विदेश में नौकरी करने की चाह रखने वाले युवाओं की संख्या अधिक है।