सोन नदी पुल पर भीषण हादसा: अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी तेज रफ्तार बोलेरो, दो की मौत, कई घायल

पेंड्रा: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के पेंड्रा थाना क्षेत्र में कोटमी कला के पास सोन नदी के पुल पर शुक्रवार को एक भीषण हादसा हो गया। तेज रफ्तार बोलेरो अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी, जिसमें चालक बाबूलाल चौधरी और एक महिला रमिताबाई की मौत हो गई। हादसे में सात अन्य लोग घायल हुए हैं, जिनमें पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है।
घायलों को जिला अस्पताल गौरेला में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, बोलेरो में सवार आठ लोग मनेंद्रगढ़-बैकुंठपुर जिले से बिलासपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। सोन नदी के पुल पर पहुंचते ही चालक ने पंडरीखार गांव की रमिताबाई को टक्कर मार दी, जो उस वक्त फूल विसर्जन कर रही थीं। इसके बाद बोलेरो नियंत्रण खोकर पुल से नीचे नदी में जा गिरी।
हादसे में चालक और महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर लीना मंडावी, एसडीएम अमित बेक और एसडीओपी निकिता तिवारी अस्पताल पहुंचे और घायलों के इलाज के लिए निर्देश दिए। सोन नदी का यह पुल पहले भी कई दुर्घटनाओं का गवाह बन चुका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।