नियमितिकरण मांगने आए अतिथि शिक्षकों की पुलिस से झूमा झटकी, गोली चलने वाले बैनर से मची खलबली
भोपाल: नियमित कारण की मांग को लेकर प्रदेश भर के अतिथि शिक्षक गांधी जयंती के दिन आंदोलित को गए हैं। प्रदेश भर के अतिथि शिक्षक सीएम हाउस का घेराव करने के लिए भोपाल पहुंचे हैं लेकिन पुलिस ने उन्हें अंबेडकर मैदान के बाहर रोका हुआ है। इस बीच बैरिकेटिंग पार करने को लेकर कई बार अतिथि शिक्षक और पुलिस के बीच झूमा झटकी हुई तो वही अतिथि शिक्षकों पर गोली चलने की चेतावनी वाले बैनर से अफरा तफरी भी मच गई। पुलिस ने बैनर लगाकर प्रदर्शनकारियों के आंदोलन को गैरकानूनी बताकर गोली चलाने की चेतावनी दी थी। हालांकि कुछ ही देर बाद में बैनर से वो हिस्सा हटा दिया गया।
गौरतलब है कि नियमितिकरण की मांग को लेकर मध्यप्रदेश के अतिथि शिक्षक 22 दिन के भीतर भोपाल में फिर से आंदोलन कर रहे है। इस दौरान कई टीचर बेहोश हो गए जिन्हें पास के हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। अतिथि शिक्षक इंकलाब जिंदाबाद की नारेबाजी करते हुए सरकार से नियमित करने की गुहार लगा रहे हैं। उन्होंने साफ कर दिया है कि जब तक उन्हें नियमित नहीं किया जाएगा वह यहां से नहीं उठेंगे। अतिथि शिक्षकों के आंदोलन को कांग्रेस का भी साथ मिला है इस मौके पर जीतू पटवारी भी यहां पहुंचे थे उन्होंने भी सरकार पर आरोप लगाए हैं ।