रेलवे ट्रैक पर सफाई के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से चार सफाईकर्मियों की मौत, लापरवाही बनी हादसे की वजह

- Rohit banchhor
- 02 Nov, 2024
रेलवे ट्रैक की सफाई करते वक्त तमिलनाडु के पलक्कड़ में चार सफाईकर्मियों की जान चली गई।
Tamil Nadu News : तमिलनाडु। रेलवे ट्रैक की सफाई करते वक्त तमिलनाडु के पलक्कड़ में चार सफाईकर्मियों की जान चली गई। नई दिल्ली से तिरुवनंतपुरम जा रही केरल एक्सप्रेस ने शनिवार को शोरानूर रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर काम कर रहे इन चार कर्मचारियों को टक्कर मार दी। इस हादसे में दो महिलाएं भी शामिल थीं, जो ट्रैक पर सफाई कार्य में लगी थीं। टक्कर इतनी भीषण थी कि सभी सफाईकर्मी पुल से नीचे गिर गए। रेलवे पुलिस के मुताबिक, इनमें से तीन के शव बरामद कर लिए गए हैं, जबकि चौथे सफाईकर्मी का शव अभी तक नहीं मिला है और आशंका जताई जा रही है कि वह नदी में गिर गया होगा।
Tamil Nadu News : शोरानूर रेलवे पुलिस की एक टीम हादसे की जांच कर रही है। एक अधिकारी ने बताया कि यह हादसा शायद इसलिए हुआ क्योंकि कर्मचारियों ने ट्रेन को आते हुए नहीं देखा। रेलवे पुलिस ने यह भी कहा कि ट्रैक पर सफाई कार्य के दौरान सुरक्षा उपायों का पालन करना आवश्यक था, लेकिन उनकी ओर से सावधानी नहीं बरती गई, जिससे यह दर्दनाक हादसा हुआ।
Tamil Nadu News : लखनऊ-गोंडा रेल प्रखंड पर भी हुआ हादसा-
इसके अलावा, शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के लखनऊ-गोंडा रेल प्रखंड पर भी एक दुर्घटना हुई, जिसमें बहराइच के जरवल रोड थाना क्षेत्र में मालगाड़ी की चपेट में आने से दो महिलाओं की जान चली गई। शाहजहां (42) और सलमा (40), झुकिया गांव की निवासी, रेलवे ट्रैक पार कर खेतों की ओर गई थीं और लौटते समय वे एक ट्रैक पर खड़ी हो गईं। इसी दौरान उसी ट्रैक पर एक मालगाड़ी आ गई, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।