राजिम में कुलेश्वर नाथ महादेव मंदिर से दान पेटी पार, जांच में जुटी पुलिस
राजिम: राजिम के कुलेश्वर नाथ महादेव मंदिर में चोरी की एक बड़ी घटना सामने आई है। यहां चोर ने डुप्लीकेट चाबी का उपयोग करके मंदिर में प्रवेश किया और दान पेटी को चुरा ले गया। चोरी के बाद, चोर ने दान पेटी को मंदिर परिसर से बाहर ले जाकर खोला और पैसे निकालकर दान पेटी को नदी में फेंक दिया।
सुबह जब मंदिर खोला गया, तो पुजारी ने देखा मंदिर परिसर से दान पेटी गायब है, जिसके बाद उसे चोरी की घटना का पता लगाया और बड़ी करेली पुलिस चौकी को सूचना दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।