Cyber Fraud : साइबर ठगी का नया खेल, DSP के नाम से फर्जी ID बनाकर फर्नीचर बेचने का झांसा...

- Rohit banchhor
- 10 Jul, 2025
आरोपी ने सस्ते दामों में फर्नीचर बेचने का लालच देकर एक विज्ञापन पोस्ट किया और लोगों को संपर्क के लिए मोबाइल नंबर प्रदान किया।
Cyber Fraud : बिलासपुर। साइबर अपराधियों ने एक बार फिर अपनी शातिराना हरकत से पुलिस प्रशासन को सकते में डाल दिया है। बिलासपुर की महिला डीएसपी रश्मित कौर चावला के नाम और फोटो का दुरुपयोग कर एक अज्ञात ठग ने फेसबुक पर फर्जी आईडी बनाकर लोगों को ठगने की कोशिश की। आरोपी ने सस्ते दामों में फर्नीचर बेचने का लालच देकर एक विज्ञापन पोस्ट किया और लोगों को संपर्क के लिए मोबाइल नंबर प्रदान किया।
घटना की जानकारी तब सामने आई, जब डीएसपी रश्मित कौर के परिचितों ने उन्हें इस फर्जी प्रोफाइल और ठगी के प्रयास के बारे में सूचित किया। वर्तमान में बिलासपुर SSP मुख्यालय में तैनात डीएसपी ने तुरंत सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 319(1), 62 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (आईटी एक्ट) की धारा 66डी के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी ने डीएसपी की फोटो को व्हाट्सएप और फेसबुक प्रोफाइल पर डीपी के रूप में इस्तेमाल कर लोगों का विश्वास जीतने की कोशिश की। फर्जी आईडी के जरिए फर्नीचर, टीवी, फ्रिज और अन्य घरेलू सामान सस्ते दामों में बेचने का विज्ञापन पोस्ट किया गया। यही नहीं, ठग ने डीएसपी के परिचितों को व्यक्तिगत मैसेज भेजकर पैसे की मांग भी की, जिससे यह एक सुनियोजित साइबर अपराध का मामला प्रतीत होता है।
सिविल लाइन थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई शुरू करते हुए साइबर सेल की मदद से फर्जी आईडी की तकनीकी जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब आरोपी की लोकेशन और पहचान का पता लगाने में जुटी है। बिलासपुर पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे किसी भी अनजान नंबर या सोशल मीडिया प्रोफाइल से आए मैसेज पर भरोसा करने से पहले उसकी सत्यता की जांच करें।