CG Weather News : छत्तीसगढ़ के सरगुजा, बस्तर सहित कई जिलों में रेड अलर्ट, भारी बारिश से बाढ़ का खतरा

- Rohit banchhor
- 17 Jul, 2025
इन क्षेत्रों में भारी बारिश के साथ गरज-चमक और बिजली गिरने की आशंका है, जिससे बाढ़ और जलभराव जैसी स्थिति पैदा हो सकती है।
CG Weather News : रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है, जिससे राज्य के कई हिस्सों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD), रायपुर ने 17 जुलाई के लिए सरगुजा, बलरामपुर-रामानुजगंज, सूरजपुर, कोरिया, जशपुर, बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, कोंडागांव, नारायणपुर और बस्तर जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है। इन क्षेत्रों में भारी बारिश के साथ गरज-चमक और बिजली गिरने की आशंका है, जिससे बाढ़ और जलभराव जैसी स्थिति पैदा हो सकती है।
बता दें कि पिछले 24 घंटों में सरगुजा संभाग के सूरजपुर, बलरामपुर और बलौदाबाजार जिलों में भारी बारिश दर्ज की गई है। सूरजपुर के लाटोरी में 80.3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई, जो इस अवधि में सर्वाधिक है। बलरामपुर में रामानुजगंज-सनावल मार्ग पर नदी-नालों का जलस्तर बढ़ने से आवागमन बाधित हो गया है। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, झारखंड के ऊपर बना निम्न दबाव क्षेत्र अब कमजोर हो रहा है, लेकिन इसका प्रभाव उत्तर छत्तीसगढ़ में अभी भी बना हुआ है।
मौसम विभाग ने संकेत दिए हैं कि मानसूनी हवाएं अब दक्षिण छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ रही हैं। बस्तर संभाग के बीजापुर, दंतेवाड़ा, सुकमा, कोंडागांव, नारायणपुर और बस्तर जिलों में 17 जुलाई से भारी से अति भारी बारिश की संभावना है। इन क्षेत्रों में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं और वज्रपात की आशंका भी जताई गई है। मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव क्षेत्र के कारण नमी का आगमन बढ़ा है, जिससे बस्तर संभाग में अगले कुछ दिनों तक लगातार बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है।