CG Police Constable PET Date 2024 : छत्तीसगढ़ पुलिस कांस्टेबल फिजिकल परीक्षा की तारीख घोषित, इस दिन होंगे एडमिट कार्ड जारी...
- Rohit banchhor
- 24 Oct, 2024
इस भर्ती के लिए कुल 5967 कांस्टेबल पद रिक्त हैं और लगभग 7 लाख अभ्यर्थियों ने इसके लिए आवेदन किया है।
CG Police Constable PET Date 2024 : रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने कांस्टेबल (आरक्षी) जीडी, ट्रेड और ड्राइवर पदों के लिए फिजिकल टेस्ट (पीईटी) और दस्तावेज़ सत्यापन (पीएसटी) की तारीखों की घोषणा कर दी है। यह परीक्षाएं 16 नवंबर 2024 से शुरू होंगी। छत्तीसगढ़ के प्रमुख शहरों जैसे रायपुर, धमतरी, दुर्ग, राजनांदगांव, बिलासपुर, रायगढ़, सूरजपुर, जगदलपुर और कोंडागांव में यह परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
CG Police Constable PET Date 2024 : इस भर्ती प्रक्रिया के पहले चरण में अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट में भाग लेना होगा। 4 नवंबर 2024 को पीईटी परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। इस फिजिकल परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को ही लिखित परीक्षा में शामिल होने का अवसर मिलेगा। इस भर्ती के लिए कुल 5967 कांस्टेबल पद रिक्त हैं और लगभग 7 लाख अभ्यर्थियों ने इसके लिए आवेदन किया है।
CG Police Constable PET Date 2024 : भर्ती प्रक्रिया का विवरण
पुरुष अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक मापदंड-
न्यूनतम लंबाई- 168 सेमी
सीना- 81 सेमी (फुलाने पर 86 सेमी)
महिला अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक मापदंड-
न्यूनतम लंबाई- 158 सेमी
फिजिकल टेस्ट के अंतर्गत शामिल खेलकूद-
लंबी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, 100 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़ (कुल 100 अंक)
लिखित परीक्षा-
सामान्य ज्ञान, बुद्धि क्षमता, विश्लेषण क्षमता और अंकगणित (कुल 100 अंक)
CG Police Constable PET Date 2024 : कैसे करें शेड्यूल चेक?
सीजी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट cgpolice.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर "CG Police Constable PET Date 2024" लिंक पर क्लिक करें।
पीडीएफ फ़ाइल आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी, जिसमें परीक्षा का पूरा शेड्यूल होगा।
शेड्यूल को डाउनलोड करें और आवश्यकतानुसार उसका प्रिंट निकाल लें।