CG News : 2 लाख के ईनामी समेत तीन सक्रिय नक्सली गिरफ्तार, जेल भेजे गए...

- Rohit banchhor
- 10 Apr, 2025
पूछताछ पूरी होने के बाद उन्हें स्थानीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें सीधे जेल भेज दिया गया।
CG News : सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षा बलों ने बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के चिंतलनार थाना क्षेत्र में सक्रिय तीन नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक पर 2 लाख रुपये का इनाम था। ये नक्सली दो ग्रामीणों के अपहरण और हत्या जैसे गंभीर मामलों में शामिल थे।
CG News : बता दें कि सुरक्षा बलों ने खुफिया जानकारी के आधार पर चिंतलनार थाना क्षेत्र में ऑपरेशन चलाया, जिसके दौरान इन तीनों नक्सलियों को धर दबोचा गया। गिरफ्तार नक्सलियों में एक इनामी नक्सली भी शामिल है, जिसकी पहचान क्षेत्र में आतंक का पर्याय बन चुकी थी। इनके खिलाफ पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज थे, जिसमें ग्रामीणों का अपहरण और उनकी हत्या जैसे जघन्य अपराध शामिल हैं।
CG News : गिरफ्तारी के बाद तीनों नक्सलियों से गहन पूछताछ की गई, जिसमें कई अहम खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है। पूछताछ पूरी होने के बाद उन्हें स्थानीय न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें सीधे जेल भेज दिया गया।