CG News: राष्ट्रीय मिक्स नेटबॉल प्रतियोगिता में हिस्सा लेने छत्तीसगढ़ की टीम बेंगलुरू रवाना, 1 अक्टूबर से शुरू होगी स्पर्धा

- Pradeep Sharma
- 29 Sep, 2024
CG News: कर्नाटक के बेंगलुरू में 1 से 4 अक्टूबर तक होने जा रही राष्ट्रीय मिक्स नेटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ की टीम बेंगलुरू रवाना
रायपुर। CG News: कर्नाटक के बेंगलुरू में 1 से 4 अक्टूबर तक होने जा रही राष्ट्रीय मिक्स नेटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ की टीम बेंगलुरू रवाना हो गई है। नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ की अध्यक्ष मीना केरकेट्टा और महासचिव राजेश राठौर ने बताया कि स्पर्धा में हिस्सा लेने खिलाड़ी रवाना हुए, जो अपने खेल का प्रदर्शन करेंगे।
CG News: खिलाड़ियों में निशा सिंह दुर्ग, शिवांगी बाजपेई दुर्ग, पूजा रायपुर, एकता पटेल रायपुर, मंदाकिनी श्रीवास जांजगीर शामिल हैं। इसके अलावा नेत्रिका साहू, राजबहादुर दुर्ग, सौम्या संतवाणी बिलासपुर, अमन भोई रायपुर, प्रशांत कहरा रायगढ़, संदीप वर्मा बलौदा बाजार भाटापारा, निहाल पांडे जांजगीर को स्टैंड बाई खिलाड़ी के रूप में जगह मिली है।
CG News: टीम का कोच जांजगीर के गौरव कटकवार को बनाया गया है। सभी खिलाड़ियों को संघ के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय प्रतियोगिता अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी है।