CG News : जहरीली शराब कांड के बाद बुलडोजर एक्शन, कोचिया का घर पूरी तरह ढहाया गया...

- Rohit banchhor
- 04 Mar, 2025
प्रशासन का कहना है कि इस क्षेत्र में 6 कोचिया सक्रिय हैं, जिनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
CG News : बिलासपुर। जहरीली शराब से हुई 9 लोगों की मौत के बाद प्रशासन ने सख्त कदम उठाया है। अवैध शराब बनाने और बेचने वाले कोचिया के घर को बुलडोजर चलाकर पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया। यह घर सरकारी जमीन पर बना था और इसे शराब बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था।
CG News : बता दें कि यह घटना कोनी थाना क्षेत्र के घुटकू गांव की है, जो अवैध शराब का हॉट-स्पॉट बन चुका है। गत 20 दिन पहले इसी गांव के पास लोफंदी में जहरीली शराब पीने से 9 लोगों की मौत हो गई थी। हालांकि, प्रशासन ने शुरू में मौतों का कारण फूड प्वाइजनिंग बताया था, लेकिन स्थानीय लोगों और कांग्रेस ने इसे जहरीली शराब से जोड़ा। घटना के बाद प्रशासन ने जांच शुरू की और घुटकू गांव में एक अवैध शराब फैक्ट्री का पता चला।
CG News : यह फैक्ट्री केदार लोनिया नामक कोचिया द्वारा चलाई जा रही थी, जिसने सरकारी जमीन पर पक्का मकान बनाकर अवैध कारोबार किया। प्रशासन ने इस मकान को बुलडोजर से गिराकर सख्त संदेश दिया है। प्रशासन का कहना है कि इस क्षेत्र में 6 कोचिया सक्रिय हैं, जिनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।