Breaking News
:

CG News : जंगल में हाथी ने चरवाहे को सूंड से पटका, एक की मौत, साथी ने भागकर जान बचाई

CG News

हमले के दौरान उसके साथी ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।

CG News : बलरामपुर। जिले में जंगली हाथियों का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है। वाड्रफनगर वन परिक्षेत्र के मदनपुर गांव के निकट चटनियां जंगल में शनिवार दोपहर एक चरवाहे पर हाथी के भयानक हमले में सोहन सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। हमले के दौरान उसके साथी ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई।


बता दें कि मदनपुर गांव के निवासी सोहन सिंह शनिवार दोपहर करीब 12 बजे अपने साथी के साथ मवेशियों को चराने चटनियां जंगल की ओर निकले थे। जंगल के घने इलाके में अचानक दो जंगली हाथियों का जोड़ा सामने आ गया। गुस्साए हाथी ने सोहन को अपनी लंबी सूंड से पकड़ लिया और जोरदार तरीके से जमीन पर पटक दिया। जिससे सोहन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। साथी चरवाहा यह भयावह दृश्य देखकर घबरा गया और जान बचाने के लिए जंगल की ओर दौड़ पड़ा। उसने बाद में गांव वालों को पूरी घटना की जानकारी दी।


घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। कुछ देर बाद अन्य ग्रामीण जंगल पहुंचे, जहां सोहन का शव खून से लथपथ पड़ा मिला। दृश्य इतना भयानक था कि परिजन रो-बिलख पड़े। सोहन की पत्नी ने बताया, वह रोजाना मवेशियों के लिए जंगल जाता था, लेकिन आज क्या पता था कि वह कभी वापस नहीं लौटेगा। हमारा पूरा परिवार बर्बाद हो गया। सूचना पाते ही वन परिक्षेत्र अधिकारी वाड्रफनगर रामनारायण राम अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे।


उन्होंने मौके का मुआयना किया, पंचनामा कार्रवाई पूरी की और शव को वाड्रफनगर सिविल अस्पताल के लिए पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। प्रारंभिक जांच में मौत का कारण हाथी का हमला ही पाया गया है। वन विभाग ने मृतक के परिजनों को तत्काल 25,000 रुपये की सहायता राशि प्रदान की, जबकि शेष मुआवजा राशि की प्रक्रिया जल्द शुरू होने की बात कही गई है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us