CG News : संकुल कसेकेरा में मूल्यांकन आधारित प्रदर्शनी, समग्र शिक्षा और नवाचार का अनूठा संगम

- Rohit banchhor
- 29 Mar, 2025
इस दौरान रसोइयों के साथ मिलकर बच्चों ने इन गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाई।
CG News : कोमाखान। शिक्षा के अधिकार के अनुरूप समग्र शिक्षा पर आधारित नैतिक, शारीरिक और मानसिक शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए शासकीय प्राथमिक शाला बिडोरा में संकुल केंद्र कसेकेरा के तत्वावधान में सत्रांत गतिविधियों और मूल्यांकन आधारित प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कसेकेरा, टोंगोपानीकला, खुर्द, बिडोरा, कोसमर्रा, कछारडीही, भोथा, टोंगोपानी कला और टेंगराही के प्राथमिक स्तर के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
CG News : रचनात्मकता और नवाचार का प्रदर्शन-
कार्यक्रम के प्रथम चरण में विद्यार्थियों के रिकॉर्ड पंजी की जांच प्रभारी प्रमोद चंद्राकर, खगेश्वर राजपूत और राकेश ठाकुर जैसे प्रधान पाठकों द्वारा की गई। इसके बाद विद्यार्थियों ने हस्त कला, मिट्टी और गत्ते से निर्मित मॉडल, उपकरण निर्माण और कबाड़ से जुगाड़ के माध्यम से गणित, विज्ञान और भाषा आधारित गतिविधियों का प्रदर्शन किया। बच्चों ने प्राकृतिक चीजों का उपयोग कर ईको संरक्षण का संदेश भी दिया। इस अवसर पर अन्वेषक विज्ञान शिक्षकों कामाक्षी चंद्राकर, दामिनी हरपल, नंदलाल यादव, पवन कुंजाम और खेमू प्रसाद दीवान ने मॉडलों का निरीक्षण किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नागेश चंद्राकर (प्राथमिक शाला बिडोरा), द्वितीय भूपेश पटेल (प्राथमिक शाला कोसमर्रा) और तृतीय स्थान संगीता विश्वकर्मा (प्राथमिक शाला कछारडीही) ने हासिल किया।
CG News : व्यवहारिक शिक्षा पर कार्यशाला-
दूसरे चरण में व्यवहारिक शिक्षा पर जोर देते हुए प्रधान पाठक सनत साहू और महादेव देवांगन ने विद्यार्थियों के साथ मिलकर साग-भाजी के वर्गीकरण, साफ-सफाई, कटाई में गणितीय प्रयोग, भोजन बनाने की उपयोगिता, आटे से रोटी और बड़ा में आकृति निर्माण, सलाद सजाने, भोजन परोसने और खाने की विधियों पर कार्यशाला आयोजित की। इस दौरान रसोइयों के साथ मिलकर बच्चों ने इन गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाई।
CG News : प्रेरक व्याख्यान और सम्मान-
समापन समारोह में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ विज्ञान सभा के अध्यक्ष विश्वास मेश्राम, विशिष्ट अतिथि राष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी पी.एन. राव (भिलाई), बडिंग ग्राफ्टिंग गार्डनिंग विशेषज्ञ डॉ. बी.एस. बघेल (कांकेर) और डॉ. विजय शर्मा (प्रधान पाठक, पू.मा.शाला कसेकेरा) उपस्थित रहे। शाला समिति की अध्यक्ष वंदना पटेल, सरपंच प्रतिनिधि किशन ठाकुर, व्याख्याता कुसुमलता साव, प्राचार्य पवन चक्रधारी और समन्वयक मनीष अवसरिया ने भी कार्यक्रम में योगदान दिया।
डॉ. बघेल ने पोषण वाटिका तैयार करने और पालकों को पोषक तत्वों से जोड़ने पर व्याख्यान दिया। शतरंज कोच पी.एन. राव ने बच्चों की खेल प्रतिभा को जीवन लक्ष्य से जोड़ने पर जोर देते हुए शतरंज कार्यशाला में भाग लेने का आह्वान किया। डॉ. विजय शर्मा ने गतिविधि आधारित नवाचारी शिक्षा पर बल दिया। मुख्य अतिथि विश्वास मेश्राम ने प्रश्नोत्तर आधारित रोचक व्याख्यान में बच्चों की सहभागिता की सराहना की और लक्ष्य प्राप्ति पर प्रेरक विचार साझा किए। प्राचार्य पवन चक्रधारी ने संकुल के विद्यार्थियों, शिक्षकों और पालकों को नवाचारी कार्यक्रम की सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।
CG News : विशेष सहयोग और संचालन-
कार्यक्रम में जितेंद्र साहू, लक्ष्मी साहू, लेखराम वनवासी, पंकज सिंह, डॉ. अजय भतपहरी, संजय अग्रवाल, मुरली प्रसाद यादव और राहुल ध्रुव ने विशेष सहयोग प्रदान किया। विजय कुमार जगत ने कार्यक्रम का शानदार संचालन किया।