CG Crime : मामूली बात पर युवक को उतारा मौत के घाट, नाबालिग सहित 3 गिरफ्तार

- Rohit banchhor
- 13 Oct, 2025
पुलिस ने प्रकरण में धारा 103 (1) बीएनएस पंजीबद्ध कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
CG Crime : दुर्ग। जिले के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में एक भयावह हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस ने शराब और सिगरेट को लेकर हुए विवाद में अपने भाई अनिल यादव की हत्या करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर के अनुसार, 10 अक्टूबर की रात अनिल यादव घर से स्कूटी पर बिना बताए निकले थे, लेकिन अगले दिन सुबह उनका शव पंचशील नगर बिजली ऑफिस के सामने पाया गया। मृतक के सिर पर गंभीर चोटें थीं और पास में काले रंग की एक्टिवा खड़ी थी। जांच के दौरान पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबीर की सूचना के आधार पर तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि शराब और सिगरेट पीने को लेकर हुए वाद-विवाद के दौरान उन्होंने आवेश में आकर पास पड़े पत्थर और बल्ली से अनिल यादव को सिर में गंभीर चोटें पहुंचाकर मौत के घाट उतारा और फिर घटनास्थल पर छोड़ भाग गए।
गिरफ्तार आरोपियों में साहिल टंडन उर्फ भोको निवासी पंचशील नगर, भुवन साहू 18 वर्ष और एक नाबालिग शामिल हैं। पुलिस ने प्रकरण में धारा 103 (1) बीएनएस पंजीबद्ध कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।