CG Crime : पुलिस ने फिल्मी स्टाइल किया लूट का खुलासा, सुपरवाइजर को खाई में फेंकने के बावजूद बचकर लौट आया, 4 गिरफ्तार
CG Crime : जांजगीर-चाम्पा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चाम्पा जिले से एक ऐसी सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जो किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं। चाम्पा स्थित अरविंद इंडस्ट्रीज में काम कर रहे सुपरवाइजर हरीश देवांगन को 20 लाख रुपये की नकदी लूटने और हत्या करने के इरादे से अगवा कर मैनपाट की गहरी खाई में फेंक दिया गया। लेकिन नियति ने उसे बचा लिया। हरीश रातभर खाई में फंसे रहने के बाद सुरक्षित ऊपर लौट आया और घटना की सूचना पुलिस को दी।
एसपी विजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि वारदात का मास्टरमाइंड, कंपनी का ही कर्मचारी योगेश रात्रे था। वह दो महीने पहले ही इस योजना की रचना कर चुका था। 9 जनवरी को आरोपियों ने हरीश की आंखों में मिर्च पाउडर फेंककर उसे जबरन कार में बैठाया और नकदी भरा बैग लूट लिया। रात करीब 9 बजे उन्हें मैनपाट ले जाकर खाई में धक्का दे दिया, लेकिन हरीश पेड़ों की मदद से रातभर जीवित रहा और सुबह सुरक्षित बाहर निकल सका।
पुलिस ने इस मामले की जांच के लिए 300 से अधिक सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया। तकनीकी जांच और अधूरे वाहन नंबर के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। इसके बाद पुलिस ने ओडिशा के पुरी तट से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान योगेश रात्रे उर्फ छोटे (32), बिरगहनी, थाना जांजगीर, जमुना सेवायक (25), चरणनगर, चाम्पा, महेश्वर दिवाकर उर्फ छोटे दाउ (19), चरणनगर, चाम्पा व अमीर मिरी उर्फ भोलू (25), बिरगहनी, थाना जांजगीर के रूप में की है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट की 13 लाख 75 हजार रुपये नकद, घटना में इस्तेमाल वेन्यु कार, चाकू, बेसबॉल स्टीक और पांच मोबाइल फोन बरामद किए हैं। वहीं एक अन्य आरोपी सुनील कुर्रे अभी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।

