CG Crime : मजदूर के पैसे की लालच में पड़ोसी ने अगवा किया बच्चा, आइए जानें हत्या से पहले का खौफनाक सच...

- Rohit banchhor
- 09 Oct, 2024
पुलिस की जांच में पता चला कि पड़ोसी रविपाल ने बच्चे का अपहरण कर उसे जंगल में ले जाने की योजना बनाई थी।
CG Crime : बलरामपुर। मजदूर की मेहनत से कमाए पैसों पर उसकी पड़ोसी की बुरी नजर थी। मजदूर ने पाई-पाई जोड़कर एक नई बाइक खरीदने का सपना देखा था, लेकिन उसके इस सपने ने उसके 10 वर्षीय बेटे की जान ले ली।
CG Crime : पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि 2 अक्टूबर को मजदूर का बेटा तोरफा गांव में खेलते-खेलते अचानक लापता हो गया। परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद 3 अक्टूबर को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम गठित की और अंततः 7 अक्टूबर को नदी किनारे बच्चे का शव बरामद हुआ, जिसका सिर और धड़ अलग था।
CG Crime : पुलिस की जांच में पता चला कि पड़ोसी रविपाल ने बच्चे का अपहरण कर उसे जंगल में ले जाने की योजना बनाई थी। जब बच्चे ने इसका विरोध किया, तो रविपाल ने उसकी गर्दन दबाने का प्रयास किया। जब वो असफल रहा, तो उसने बच्चे की शर्ट का फंदा बनाकर उसकी हत्या कर दी। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने मजदूर की नई बाइक खरीदने की योजना के बारे में सुना था, और इसी लालच में उन्होंने फिरौती मांगने का निर्णय लिया था।
CG Crime : मामले में पुलिस ने रविपाल और उसकी मदद करने वाले एक नाबालिग को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।