CG Crime : व्यापारी की आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर लाखों के आभूषण लूटे, पुलिस जांच में जुटी

- Rohit banchhor
- 23 Feb, 2025
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।
CG Crime : दुर्ग। दुर्ग जिले के बोरी थाना क्षेत्र में एक व्यापारी के साथ बदमाशों ने मिर्च पाउडर झोंककर लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषण लूट लिए। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि घटना ग्राम टेकापार निवासी महेंद्र कुमार सोनी के साथ हुई, जो गांव-गांव घूमकर सोने और चांदी के आभूषण बेचने का काम करते हैं। महेंद्र ने बताया कि शनिवार की सुबह वह अपने भतीजे राहुल सोनी के साथ बाइक से ग्राम रूहा जा रहे थे।
CG Crime : वहां उन्होंने सोने और चांदी के आभूषण बेचे और शाम को लौट रहे थे। रात साढ़े दस बजे गांव से कुछ दूर बरगद के पेड़ के पास तीन लोगों ने उनकी बाइक रोकी। महेंद्र के अनुसार, एक आरोपी ने राहुल की आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया, जिससे वह बाइक समेत गिर गया। इसके बाद तीनों आरोपियों ने महेंद्र के काले रंग के रेगजीन बैग को छीन लिया, जिसमें सोने-चांदी के आभूषण थे। आरोपी खिलौरा गांव की ओर भाग गए। महेंद्र और राहुल ने आरोपियों का पीछा करने की कोशिश की, लेकिन आरोपियों ने चाकू दिखाकर उन्हें डरा दिया।
CG Crime : इसके बाद दोनों बोरी पुलिस थाने पहुंचे और घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। लूटे गए बैग में सोने की पत्ती, डोरला बेलपत्ती, मंगलसूत्र, पिटवामनी, बाली, फुल्ली, ओम लॉकेट और चांदी के गुब्बा पायल, फैंसी पायल, बच्चों के पायल सहित लाखों रुपए के आभूषण थे। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।