CG Accident : ग्रामीणों से भरे ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलटी, 20 से अधिक लोग घायल...

- Rohit banchhor
- 29 Mar, 2025
प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और भविष्य में इस तरह के हादसों को रोकने के लिए सावधानियां बरतने की बात कही है।
CG Accident : पेंड्रा। गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के देवरगाँव के पास एक बड़ा हादसा हो गया। शुक्रवार को वन उपज इकट्ठा करने निकले ग्रामीणों से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली अचानक पलट गई। इस दुर्घटना में 20 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों और प्रशासन ने तुरंत मदद पहुंचाई। सभी घायलों को डायल 108 एम्बुलेंस की सहायता से गौरेला के जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
CG Accident : ग्रामीण वन उपज संग्रह करने के लिए जंगल की ओर निकले थे, तभी ट्रैक्टर ट्राली असंतुलित होकर पलट गई। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय प्रशासन मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य में जुट गया है। डॉक्टरों के अनुसार, सभी घायलों की स्थिति फिलहाल स्थिर है, लेकिन कुछ लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। प्रशासन ने घटना की जांच शुरू कर दी है और भविष्य में इस तरह के हादसों को रोकने के लिए सावधानियां बरतने की बात कही है।