त्योहारी सीजन का फायदा उठाकर यात्रियों को महंगा टिकट बेच रहे बस संचालकों पर जुर्माना

भोपाल। दशहरा, दिवाली एवं छठ पूजा के अवसर पर भोपाल से आसपास के शहरों एवं लंबी दूरी के लिए चलने वाली यात्री बसों में मुनाफाखोरी शुरू हो गई है। लगातार मिल रही शिकायतों के बाद परिवहन विभाग उड़न दस्ते ने शहर के प्रमुख बस स्टैंड एवं बाईपास पर यात्री बसों को रोक कर जांच कार्रवाई शुरू की। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जितेंद्र शर्मा के निर्देशन में चेकिंग के दौरान 16 बसों में यात्रियों से फीडबैक लिया गया।
इस दौरान 6 यात्री बसों में पर्याप्त दस्तावेज उपलब्ध नहीं होने के चलते जुर्माना लगाया है। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी जितेंद्र शर्मा ने बताया कि त्योहार के मौके पर ज्यादा वसूली होने के मामले में परिवहन हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। अभी तक मिली शिकायतों के आधार पर 6 बस ऑपरेटरों पर जुर्माना कार्रवाई की जा रही है। भविष्य में नियमित किराए से ज्यादा पैसा वसूल करने की दोबारा शिकायत मिलने पर इन ऑपरेटरों का रूट परमिट को निलंबित कर दिया जाएगा।
प्रायेवट बस ऑपरेटरों की मनमानी के चलते बसों के अंदर किराया सूची चस्पा करने के प्रावधान का पालन नहीं किया जाता है। बसों के अंदर सूची लगाने का नियम बनाने के पीछे किराया दरों में पारदर्शिता लाना था लेकिन इस व्यवस्था को बनने से पहले ही बिगाड़ दिया गया। बस ऑपरेटरों का कहना कि यात्रियों की सुविधा के लिए टिकट कार्यालय में इन सूचियों को चस्पा किया जाता है।