Breaking News
:

Budget 2026: छुट्टी वाले दिन भी होगी शेयर बाजार में ट्रेडिंग, जानें क्यों हुआ ये फैसला

Budget 2026

Budget 2026

Budget 2026: नई दिल्ली: वित्तीय वर्ष 2025-26 का केंद्रीय बजट 1 फरवरी को पेश किया जाएगा, जो रविवार है। आमतौर पर शेयर बाजार में शनिवार-रविवार को साप्ताहिक छुट्टी रहती है, लेकिन इस बार बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) ने स्पष्ट किया है कि बजट वाले दिन सामान्य ट्रेडिंग होगी। एक्सचेंजों के सर्कुलर के अनुसार, ट्रेडिंग सुबह 9:15 बजे शुरू होकर दोपहर 3:30 बजे तक चलेगी। निवेशक बजट घोषणाओं पर तुरंत प्रतिक्रिया दे सकेंगे, अन्यथा सोमवार तक इंतजार करना पड़ता।


Budget 2026: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सुबह 11 बजे बजट भाषण देंगी। एक्सपर्ट्स का कहना है कि यह फैसला निवेशकों को पोजीशन मैनेज करने में मदद करेगा। हालांकि, T+0 सेटलमेंट नहीं होगा, शेयर सेटलमेंट के लिए सोमवार का इंतजार करना पड़ेगा। आर्थिक सर्वेक्षण 29 जनवरी को मुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन पेश करेंगे। यह सीतारमण का लगातार नौवां बजट होगा। 2017 से बजट की तारीख फरवरी के अंत से बदलकर 1 फरवरी कर दी गई है। इस बार रविवार होने से बाजार को विशेष रूप से खोला जा रहा है।


Budget 2026: एक्सपर्ट्स के मुताबिक, बजट 2026 फिस्कल फ्रेमवर्क में महत्वपूर्ण होगा। रक्षा क्षेत्र में बड़ी घोषणाएं संभव हैं, जो चीन-पाकिस्तान के मुकाबले स्थिति मजबूत करेंगी। इंफ्रास्ट्रक्चर, मैन्युफैक्चरिंग, पावर, इलेक्ट्रॉनिक्स, फार्मास्यूटिकल्स और आवश्यक मिनरल्स सेक्टर पर फोकस रहेगा। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल का अनुमान है कि इन क्षेत्रों के स्टॉक्स में उतार-चढ़ाव देखा जाएगा। बजट के दौरान बाजार में वोलैटिलिटी (अस्थिरता) बढ़ने की उम्मीद है, जो निवेशकों के लिए अवसर और जोखिम दोनों लाएगा। संसदीय मामलों की कैबिनेट समिति ने बजट तारीख की पुष्टि की है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us