Border-Gavaskar Trophy: इतिहास रचने के इरादे से मैदान में उतरेगी टीम इंडिया, जानिए कब शुरू होगा पहला मुकाबला और कहां देखें लाइव स्ट्रीम

Border-Gavaskar Trophy: नई दिल्ली/खेल डेस्क: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत शुक्रवार से होने जा रही है। पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम की नजरें ऑस्ट्रेलिया में लगातार तीसरी सीरीज जीतने पर हैं। वहीं, पैट कमिंस के नेतृत्व वाली कंगारू टीम भी कड़ी चुनौती देने को तैयार है।
भारत ने 2018-19 और 2020-21 के दौरों पर ऑस्ट्रेलिया को हराकर इतिहास रचा था। इससे पहले भारत ने ऑस्ट्रेलियाई धरती पर कभी टेस्ट सीरीज नहीं जीती थी। हालांकि, इस बार भारतीय टीम को अपने कप्तान रोहित शर्मा के बिना पहले मैच में उतरना होगा। उनकी गैर मौजूदगी में जसप्रीत बुमराह कप्तानी संभालेंगे।
Border-Gavaskar Trophy: डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने की चुनौती
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में जगह बनाने के लिए भारत को ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराना जरूरी होगा। यह चुनौती आसान नहीं है, लेकिन भारतीय खिलाड़ी पिछली गलतियों को भूलकर पूरी ताकत के साथ उतरने को तैयार हैं।
Border-Gavaskar Trophy: कोच गंभीर पर दबाव
न्यूजीलैंड के खिलाफ 0-3 से मिली टेस्ट सीरीज हार के बाद मुख्य कोच गौतम गंभीर आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह सीरीज उनके लिए काफी अहम होगी। विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे सीनियर खिलाड़ियों के साथ गंभीर पर टीम को जीत दिलाने का भारी दबाव होगा।
Border-Gavaskar Trophy: कहा खेला जायेगा पहला टेस्ट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के पर्थ स्टेडियम में खेला जाएगा।
कब शुरू होगा मुकाबला और कब होगा टॉस
यह मैच भारतीय समयानुसार सुबह 7:50 बजे शुरू होगा, जबकि टॉस 7:20 बजे होगा।
Border-Gavaskar Trophy: कहा देख सकेंगे सीधा प्रसारण
सीरीज का प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर किया जाएगा, और लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी+ हॉटस्टार एप पर उपलब्ध होगी। क्रिकेट प्रेमी इस रोमांचक मुकाबले को टीवी और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर लाइव देख सकते हैं।