Breaking News
:

Big News : दिनदहाड़े 25 करोड़ की लूट, तनिष्क ज्वेलरी शोरूम को बनाया निशाना...

Big News

एसआईटी टीम अपराधियों की पहचान में जुटी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने का दावा किया गया है।

Big News : आरा। बिहार के आरा शहर में अपराधियों ने दिनदहाड़े बड़ी वारदात को अंजाम दिया। शहर के गोपाली चौक स्थित तनिष्क ज्वेलरी शोरूम से करीब 25 करोड़ रुपये के गहनों की लूट कर अपराधी फरार हो गए। 8-10 बदमाशों ने 30 मिनट तक शोरूम में तांडव मचाया और कर्मचारियों को बंधक बनाकर लूटपाट की। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।


Big News : बता दें कि लूट की यह वारदात शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि बदमाश दो-दो के ग्रुप में शोरूम में घुसे और अंदर जाते ही हथियार निकालकर सभी को धमकाया। उन्होंने स्टाफ को बंधक बना लिया और शोरूम में रखे सोने, चांदी और हीरे के गहनों को बैग में भरकर फरार हो गए। तनिष्क शोरूम की सेल्स गर्ल सिमरन ने बताया कि लूट की आशंका होते ही उन्होंने डायल 112 पर फोन किया। लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही बदमाश वारदात को अंजाम देकर भाग गए।


Big News : सिमरन के मुताबिक, उन्होंने 25-30 बार पुलिस को फोन किया, लेकिन कोई मदद नहीं मिली। लूट के बाद भोजपुर एसपी सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। एसपी मिस्टर राज ने बताया कि अपराधियों की पहचान की जा रही है और उनकी गिरफ्तारी के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। हालांकि, शोरूम से महज 600 मीटर दूर स्थित नगर थाना की पुलिस लूट के दौरान मौके पर नहीं पहुंच पाई, जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं।


Big News : स्टोर मैनेजर कुमार मृत्युंजय के अनुसार, करीब 25 करोड़ रुपये के गहनों की लूट हुई है, जबकि कैश का आंकलन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि अपराधियों ने स्टाफ के मोबाइल भी छीन लिए और उन्हें एक जगह बंधक बनाकर लूटपाट करते रहे। एसपी मिस्टर राज ने माना कि यह सुरक्षा में बड़ी चूक है। एसआईटी टीम अपराधियों की पहचान में जुटी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करने का दावा किया गया है।

Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us