इंस्टाग्राम दोस्त के साथ चार बच्चों को लेकर महिला फरार, पति ने दर्ज कराई गुमशुदगी रिपोर्ट...
- Rohit banchhor
- 21 Nov, 2024
महिला व बच्चों की खोज में मदद करने वाले को 2000 इनाम देने की घोषणा भी की है।
UP News : गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में एक महिला चार बच्चों को लेकर इंस्टाग्राम दोस्त के साथ फरार हो गई। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है। महिला के पति बाबुद्दीन अंसारी, ने इस संबंध में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है और महिला व बच्चों की खोज में मदद करने वाले को 2000 इनाम देने की घोषणा भी की है।
UP News : पीड़ित पति ने बताया कि उसकी पत्नी फूलजहां को इंस्टाग्राम पर रील बनाने का बहुत शौक था। वह गोरखपुर के एक निजी अस्पताल में काम करती थी और ड्यूटी के बाद अधिकतर समय सोशल मीडिया पर ही बिताती थी। इसी दौरान उसकी मुलाकात इंस्टाग्राम पर एक व्यक्ति से हुई, जिससे दोस्ती बढ़ गई। महिला अपने चार बच्चों, मुस्कान, रिजवान, नाजिया और डेढ़ साल के आरिफ, को भी साथ लेकर गई है। पति बाबुद्दीन ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि 10 नवंबर को उनकी पत्नी बच्चों समेत घर से गायब हो गई।
UP News : बताया जाता है कि बाबुद्दीन मूल रूप से कुशीनगर का निवासी है और वर्तमान में गोरखपुर के काशीराम कॉलोनी में किराए पर रह रहा है। वह ऑटो चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण कर रहा था। यह उसकी दूसरी शादी है। पहली शादी 30 साल पहले हुई थी, जिससे उसके पांच बच्चे हैं। हालांकि, 12 साल पहले उसने अपनी पहली पत्नी को छोड़ दिया और भदोही की रहने वाली फूलजहां से दूसरी शादी कर ली।
UP News : मामले में रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी कैंट, योगेंद्र सिंह, ने बताया कि महिला और उसके बच्चों की तलाश की जा रही है। पुलिस ने विभिन्न पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है और दावा किया है कि महिला व बच्चों को जल्द ही ढूंढ लिया जाएगा।