Uttarakhand Accident : पहाड़ से लुढ़क कर बोलेरो पर गिरा बोल्डर, दो की मौत, चार गंभीर रूप से घायल

- Rohit banchhor
- 04 Aug, 2025
परिणामस्वरूप दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
Uttarakhand Accident : पौड़ी। उत्तराखंड के कोटद्वार में पौड़ी-कोटद्वार-मेरठ नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक हादसे ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। सिद्धबली बैरियर के पास पहाड़ी से अचानक एक विशाल बोल्डर टूटकर सवारियों से भरी एक बोलेरो पर जा गिरा, जिसके परिणामस्वरूप दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा पौड़ी-कोटद्वार-मेरठ नेशनल हाईवे पर सिद्धबली बैरियर के पास हुआ, जब एक बोलेरो वाहन कोटद्वार की ओर जा रहा था। रात के समय कम दृश्यता के बीच पहाड़ी से अचानक एक बड़ा बोल्डर टूटकर सीधे वाहन पर आ गिरा। भारी पत्थर की चपेट में आने से बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में वाहन में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों और राहगीरों ने तुरंत हादसे की सूचना पुलिस और प्रशासन को दी।
हादसे की खबर मिलते ही कोटद्वार पुलिस और स्थानीय प्रशासन की टीमें तत्काल मौके पर पहुंचीं। स्थानीय लोगों की मदद से क्षतिग्रस्त बोलेरो से घायलों को निकाला गया और उन्हें तुरंत कोटद्वार के बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है, और कुछ को प्राथमिक उपचार के बाद हायर मेडिकल सेंटर रेफर करने की संभावना है। मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और उनकी पहचान की प्रक्रिया जारी है।