Create your Account
UP News : सीएम योगी की समीक्षा बैठक, जन अपेक्षाओं को प्राथमिकता, विकास कार्यों को गति देने के दिए निर्देश
- Rohit banchhor
- 26 Jul, 2025
सीएम ने स्पष्ट किया कि जन अपेक्षाओं पर खरा उतरना सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है और योजनाओं का प्रभाव धरातल पर दिखना चाहिए।
UP News : लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को अपने सरकारी आवास पर अयोध्या और देवीपाटन मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की। इस दौरान उन्होंने लोक निर्माण विभाग (PWD), पर्यटन और संस्कृति विभाग के अधिकारियों के साथ भी चर्चा की। सीएम ने स्पष्ट किया कि जन अपेक्षाओं पर खरा उतरना सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकता है और योजनाओं का प्रभाव धरातल पर दिखना चाहिए।
सीएम योगी ने कहा कि ग्रिड योजना और नगर निकायों के लिए आवंटित धनराशि का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने विधानसभा स्तर तक सभी कार्यों में समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही पेयजल, जलनिकासी और सड़क निर्माण जैसे बुनियादी ढांचागत कार्यों को गति देने पर जोर दिया।
मुख्यमंत्री ने प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक पर्यटन स्थल चिन्हित करने और उसे विकसित करने का निर्देश दिया। उन्होंने ‘प्रधानमंत्री गति शक्ति योजना’ के तहत सेतुओं के निर्माण को प्राथमिकता देने की बात कही, ताकि क्षेत्रीय कनेक्टिविटी और पर्यटन को बढ़ावा मिले। यह कदम अयोध्या और देवीपाटन मंडल में धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को नया आयाम देगा।
बैठक में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, सांसद करण भूषण, समाजवादी पार्टी से निष्कासित विधायक राकेश प्रताप सिंह और अभय सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। सीएम ने जनप्रतिनिधियों से क्षेत्र की समस्याओं और विकास योजनाओं पर फीडबैक लिया और अधिकारियों को त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए।
Related Posts
More News:
- 1. UP Accident : ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, पिता-पुत्र की मौत
- 2. MP News : सम्राट विक्रमादित्य महानाट्य मंचन: CM डॉ. मोहन ने कहा- वीरता, दानशीलता और सुशासन की अद्भुत गाथा से गूंजा स्थापना दिवस समारोह
- 3. CG Breaking : कुख्यात सूदखोर वीरेंद्र तोमर ग्वालियर से गिरफ्तार, लाया जा रहा रायपुर
- 4. UP News : Tinder पर मिली ‘गर्लफ्रेंड’ ने इंजीनियर को बनाया शिकार, बीमारी का बहाना बनाकर 66 लाख रुपये की ठगी, फिर हुई फरार
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Live News
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

