UP Crime : दोस्त की हत्या करने के बाद भाभी को उतारा मौत के घाट, फिर थाने में किया सरेंडर
UP Crime : फतेहपुर। जिले के हसवा कस्बे में प्रेम प्रसंग के शक ने रिश्तों को खून में डुबो दिया। एक युवक ने पहले अपने ही दोस्त की बेरहमी से हत्या की, फिर उसी हथियार से घर जाकर भाभी को भी मौत के घाट उतार दिया। इस सनसनीखेज डबल मर्डर से पूरे इलाके में दहशत फैल गई है।
आरोपी दिलदार, निवासी चौधराना मोहल्ला, ने पहले अपने दोस्त फैज़ान को क्रिकेट खेलने के बहाने आम के बाग में बुलाया। खेल खत्म होने के बाद अचानक उसने चापड़ निकालकर फैज़ान का गला रेत दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। दोस्त की हत्या के बाद दिलदार सीधे अपने घर पहुंचा और भाभी ज़िकरा प्रवीन पर पेट और पीठ में 7-8 वार कर दिए। हमले में उसकी बहन भी गंभीर रूप से घायल हो गई।
घटना के बाद आरोपी खुद ही हसवा पुलिस चौकी पहुंचा और पूरे वारदात की जानकारी देते हुए आत्मसमर्पण कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने ज़िकरा प्रवीन को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल बहन को एलएलआर अस्पताल, कानपुर रेफर किया गया है।
फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह भी मौके पर पहुंचे और जांच के निर्देश दिए। पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच में वारदात की वजह प्रेम प्रसंग का शक सामने आ रही है, हालांकि अन्य पहलुओं की भी गहराई से जांच की जा रही है।

