गणतंत्र दिवस पर शहर में रहेगा ड्राई डे शराब बिक्री पर पूर्णत प्रतिबंध

भोपाल। गणतंत्र दिवस पर रविवार को जिले में ड्राई डे घोषित किया गया है। जिले की सभी 87 शराब दुकानें, 90 होटल बार करीब 33 घंटे बंद रहेंगे। इस दौरान शराब की बिक्री, संग्रहण और परिवहन पर प्रतिबंध रहेगा। कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने इस संबंध में सभी दुकानदारों और होटल बार संचालकों को आदेश जारी कर दिए हैं।
आदेश के बाद विभाग ने शनिवार रात 11.30 बजे सभी शराब दुकानों और होटल बार को सील कर दिया। ये दुकानें अब सोमवार सुबह 8 बजे खुलेगी। प्रतिबंध के दौरान रेस्टोरेंट बार, होटल बार, सिविलियन क्लब बार, सैनिक थोक और फुटकर कैंटीन, डिटेल आउटलेट के अलावा देशी और अंग्रेजी शराब के वेयर हाउस भी बंद रहेंगे।
जिला आबकारी कंट्रोलर एचएस गोयल ने बताया कि शनिवार रात दुकानें और बार सील कर दिए गए। ड्राई डे के दौरान आबकारी टीम शहर में सक्रिय रहेगी और सूचना मिलने पर दबिश देगी। उन्होंने बताया कि ड्राई डे के दौरान शराब के संग्रहण, परिवहन और बिक्री पर कार्रवाई की जाएगी