क्षत्रिय खंगार राजवंश प्रगतिमंच कल्याण समिति द्वारा माँ गजानन मंदिर में धूमधाम से मनाई गई महाराज खेत सिंह जू देव की जयंती

सागर: क्षत्रिय खंगार राजवंश प्रगतिमंच कल्याण समिति सागर (म.प्र.) के तत्वावधान में महाराज खेत सिंह जू देव जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ नरवानी गुड़ा स्थित माँ गजानन मंदिर के समक्ष मनाई गई। खुशनुमा मौसम में आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वजातीय बंधुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस विशेष आयोजन में बांदरी, शाहपुर, धबोली, बंडा, कर्रापुर, मंजला सहित दूरदराज के क्षेत्रों से आए समाज बंधुओं ने कार्यक्रम को भव्य और सफल बनाने में सहयोग प्रदान किया।
समिति ने इस उत्सव में शामिल सभी स्वजातीय बंधुओं के प्रति आभार व्यक्त किया। समिति ने घोषणा की कि आगामी 29, 30 और 31 जनवरी 2025 को माँ गजानन जी की स्थायी स्थापना हेतु तीन दिवसीय भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन को सफल बनाने के लिए समस्त स्वजातीय बंधुओं से तन, मन और धन के सहयोग की अपील की गई है। समिति ने यह भी बताया कि समाज का निरंतर सहयोग ही ऐसे आयोजनों को सफल बनाने का मूल आधार है। समिति ने समाज बंधुओं से निवेदन किया कि इस अवसर को दिव्य और भव्य बनाने के लिए सभी प्रकार से सहयोग प्रदान करें।
समिति ने कार्यक्रम में आई किसी भी त्रुटि के लिए क्षमा याचना करते हुए समाज बंधुओं से अपेक्षा जताई कि वे इसी तरह सहयोग करते रहेंगे। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सोशल मीडिया प्रभारी इंद्रजीत सिंह खंगार ने सभी का धन्यवाद किया।
क्षत्रिय खंगार राजवंश प्रगतिमंच कल्याण समिति ने समाज के समर्पण और एकता को सराहा और आगामी कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी से सहयोग की अपेक्षा की।