एमपी के कृषि मंत्री का अजीबोगरीब बयान, बोले खाद वितरण मेरा विषय नही, कांग्रेस ने ली चुटकी

भोपाल। मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री का कन्फ्यूजन भरा बयान सामने आने के बाद कांग्रेस ने चुटकी ली हैं। खाद की समस्या को लेकर मंत्री एदल सिंह के अजीब तर्क है.उन्होंने कहा की खाद वितरण मेरा विषय नहीं मेरा विभाग नहीं है सहकारिता के जरिए खरीदी होती है फिर भी सवाल पर जवाब दे रहा हूं प्रदेश में खाद की कहीं कमी नहीं है जहां कमी है कांग्रेस बताए वहां घर-घर पहुंचा दूंगा।
खाद खरीदी केंद्रों पर लग रही किसानों की भीड़ पर नया तर्क दिया.कृषि मंत्री बोले की एक दुकान पर खाद नहीं है तो दूसरे दुकान पर किसान जाते हैं 40- 50 किसानों की वजह से लाइन लग जाती है। वही नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने प्रदेश कृषि मंत्री पर हमला बोलते हुए कहा की किसानों की समस्यायों का उनको पता नहीं हे.तो कृषि मंत्री इस्तीफा दें. उमंग बोले की यह प्रदेश के मंत्री का अल्पज्ञान है किसानों के मंत्री होकर किसानों की बात करना नहीं चाहते किसान क्या खेतों में खाद नहीं डालता इस्तीफा देना चाहिए।
हर जिले से मांग आ रही है यदि खाद की पूर्ति हो गई तो बुलेटिन जारी करें. उमंग सिंघार ने कहा की बंगलादेश के लिए प्लेन तैयार करें कांग्रेस साथ है। बांग्लादेश प्रदर्शन को लेकर उन्होंने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिरों में अखंड भारत का नक्शा है आरएसएस और बीजेपी बांग्लादेश को अपना हिस्सा मानती है तो यहां प्रदर्शन करने से क्या होगा चलो बंगलादेश चलते हैं मोदी बंगलादेश के लिए प्लेन तैयार करें कांग्रेस साथ है।