Share Market: दिनभर के उतार चढ़ाव के बाद शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद, सेंसेक्स 368.49 अंक लुढ़का, जानिए निफ्टी का हाल

Share Market: मुंबई: भारतीय शेयर बाजार मंगलवार को उतार-चढ़ाव के बाद गिरावट के साथ बंद हुआ। घरेलू और अमेरिकी मुद्रास्फीति के आंकड़ों से पहले ब्लू-चिप बैंक शेयरों में कमजोरी और निवेशकों की सतर्कता इसकी मुख्य वजह रही। निवेशक 15 अगस्त को होने वाली अमेरिका-रूस वार्ता पर भी नजर रखे हुए हैं।
Share Market: बीएसई सेंसेक्स 368.49 अंक (0.46%) गिरकर 80,235.59 पर बंद हुआ। दिन में यह 80,997.67 के उच्च और 80,164.36 के निम्न स्तर तक गया। एनएसई निफ्टी 97.65 अंक (0.40%) की गिरावट के साथ 24,487.40 पर बंद हुआ।
Share Market: सेंसेक्स की कंपनियों में बजाज फाइनेंस, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर, ट्रेंट, बजाज फिनसर्व, इटरनल और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स नुकसान में रहे। दूसरी ओर, मारुति, टेक महिंद्रा, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एनटीपीसी ने बढ़त हासिल की।
Share Market: वैश्विक बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.18% चढ़कर 66.75 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा। एक्सचेंज डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने सोमवार को 1,202.65 करोड़ रुपये के शेयर बेचे। सोमवार को सेंसेक्स 746.29 अंक (0.93%) और निफ्टी 221.75 अंक (0.91%) की बढ़त के साथ बंद हुए थे।