WPL 2026 के शुरू होने से पहले RCB को लगा बड़ा झटका, स्टार ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर शुरुआती मैचों से हुई बाहर
WPL 2026 : बेंगलुरु। महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2026 की शुरुआत से ठीक पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को बड़ा झटका लगा है। टीम की प्रमुख ऑलराउंडर पूजा वस्त्राकर शुरुआती कुछ मैचों में मैदान पर नजर नहीं आएंगी। भारतीय टीम की यह अनुभवी खिलाड़ी अभी पूरी तरह फिट नहीं हो पाई हैं और फिलहाल बेंगलुरु स्थित बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस में अपनी फिटनेस पर काम कर रही हैं।
WPL 2026 : 9 जनवरी से शुरू हो रहे इस सीजन का पहला मुकाबला मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और 2024 की विजेता आरसीबी के बीच खेला जाना है, लेकिन इससे पहले ही अहम खिलाड़ी की गैरमौजूदगी ने टीम की चिंता बढ़ा दी है। आरसीबी की हेड कोच मालोलन रंगराजन के मुताबिक, पूजा के रिहैब में कुछ दिक्कतें सामने आई हैं। कंधे की चोट के चलते वह रिहैब के लिए सेंटर ऑफ एक्सिलेंस गई थीं और उन्हें दिसंबर के तीसरे सप्ताह में डिस्चार्ज किया जाना था, लेकिन हैमस्ट्रिंग की समस्या के कारण उनकी रिकवरी में देरी हो रही है।
WPL 2026 : टीम मैनेजमेंट को उम्मीद है कि पूजा अगले सप्ताह के बाद आरसीबी स्क्वॉड के साथ जुड़ सकती हैं। गौरतलब है कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पूजा वस्त्राकर को WPL 2026 की नीलामी में 85 लाख रुपये में खरीदा था। दाएं हाथ की तेज गेंदबाज पूजा ने भारतीय टीम के लिए 72 टी20 मुकाबलों में 58 विकेट चटकाए हैं।
WPL 2026 : इससे पहले वह मुंबई इंडियंस का भी हिस्सा रह चुकी हैं, जहां उन्होंने 16 मैचों में 126 रन बनाने के साथ 7 विकेट लिए थे। पूजा एक प्रभावी ऑलराउंडर मानी जाती हैं और उनके जुड़ने से आरसीबी की गेंदबाजी को मजबूती मिलनी थी, लेकिन सीजन के शुरुआती मैचों में उनकी अनुपस्थिति टीम के लिए नुकसानदायक साबित हो सकती है।

